BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 जुलाई, 2006 को 20:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले ने भारत को टेस्ट जितवाया
कुंबले
कुंबले ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर जीत दिलवाई
जमैका में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 49 रनों से हरा दिया है. अनिल कुंबले ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के छह विकेट लिए.

इस तरह भारत ने टेस्ट सीरिज़ भी 1-0 से जीत ली है. भारत ने 35 साल बाद वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनके मैदान पर ही उन्हें हराया है. इसके पहले अजित वाडेकर ने यह कमाल दिखाया था.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को मैन द मैच करार दिए गए. राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला.

दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने उनकी टीम को ख़राब पिचों और ख़राब चयन के कारण पूरी सीरिज़ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

इसके पहले खेल के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी 219 के स्कोर पर सिमट गई.

धारदार गेंदबाज़ी

भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 78 रन देकर वेस्टइंडीज़ छह विकेट लिए. वेस्टइंडीज़ की ओर से रामदीन ने सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए. श्रीसंत ने तीन विकेट और मुनाफ़ पटेल ने एक विकेट लिया.

श्रीसंत ने खेल की शुरूआत में ही क्रिस गेल का विकेट ले लिया था और उसके बाद उन्होंने डारेन गंगा को पवैलियन भेज दिया.

इसके बाद मुनाफ़ पटेल ने ब्रायन लारा को पगबाधा आउट कर दिया. उन्होंने 11 रन बनाए. शिवनारायण चंद्रपॉल भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 13 रन बनाकर अनिल कुंबले की गेंद का शिकार बन गए.

चाय के अवकाश तक रामनरेश सरवन और ब्रावो वेस्टइंडीज़ की पारी को संभाले हुए थे.

इसके पहले भारत की दूसरी पारी 171 पर सिमट गई. भारत की ओर से सर्वाधिक 68 रन कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाए. इस टेस्ट में 50 से अधिक रन बनानेवाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने छह विकेट के नुक़सान पर 128 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी 43 रन ही जोड़ पाए.

अनिल कुंबले आधे घंटे तो एक छोर को थामे रहे और उनका विकेट गिरते ही एक के बाद भारतीय खिलाड़ी आउट होते चले गए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से कॉलीमोर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 48 रन देकर पाँच विकेट लिए.

भारत की पहली पारी के 200 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और हरभजन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे.

वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम मात्र 103 रन बनाकर आउट हो गई और भारत को पहली पारी के आधार पर 97 रनों की बढ़त मिल गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>