|
आख़िरी वनडे मैच में भी नाक नहीं बची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने भारत को पाँचवें एक दिवसीय मैच में भी 19 रनों से हरा दिया है. 256 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 48 ओवर में 236 रन पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ ने पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ 4-1 से जीत ली. वेस्टइंडीज़ की ओर से 62 रनों की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रैवो को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. जबकि पाँच मैचों की सिरीज़ में अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाले वेस्टइंडीज़ के रामनरेश सरवन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार दिया गया. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हुए आख़िरी वनडे में भारत की ओर से सबसे अच्छी पारी खेली वीरेंदर सहवाग ने. उन्होंने 95 रन बनाए. लेकिन सिरीज़ में दूसरी बार नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. सहवाग एक छोर से डटे थे. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सहवाग के 95 रनों के बाद भारत की ओर से सबसे अच्छा स्कोर था- 26 रन. युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने 26-26 रन बनाए.
इनके अलावा अजित अगरकर 21, कप्तान राहुल द्रविड़ 18, महेंद्र सिंह धोनी 14 और मोहम्मद कैफ़ ने 12 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से टेलर और मोहम्मद ने तीन-तीन विकेट लिए. हाइंड्स को दो और क्रिस गेल को एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज़ की पारी इससे पहले वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 255 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से तीन अर्धशतक लगे.
ड्वेन ब्रैवो ने सर्वाधिक 62 रन बनाए और नाबाद रहे. जबकि सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल 51 और रामनरेश सरवन 52 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ब्रायन लारा दुर्भाग्यशाली रहे. उन्होंने 36 रन बनाए लेकिन रन आउट हो गए. जबकि वैवेल हाइंड्स 32 रन बनाकर आउट हुए. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए आख़िरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.
भारत को जल्दी ही पहली सफलता मिली जब अजित अगरकर ने अपना तीसरा वनडे मैच खेल रहे शिवनारायण चैटरगून को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया. लेकिन उसके बाद क्रिस गेल और रामनरेश सरवन ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 82 रनों की साझेदारी की. बाद में तीसरे विकेट के लिए कप्तान लारा और सरवन ने भी 47 रनों की साझेदारी की. भारत की ओर से अजित अगरकर ने दो विकेट लिए. श्रीसंत, सहवाग और मुनाफ़ पटेल को एक-एक विकेट मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले के लिए तैयार17 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल आख़िरकार ड्रॉ हुआ श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट15 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||