|
भारत-वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले के लिए तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें गुरुवार को जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में पहले एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होंगी. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ को अपनी टीम की बल्लेबाज़ी पर भरोसा है तो वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा को अपने तेज़ गेंदबाज़ों की गति पर यकीन है. पिछले कुछ वक्त से भारत का एकदिवसीय मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उसने पिछले23 मैचों में से 18 में जीत हासिल की है. हालांकि भारत के प्रारंभिक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह अपनी पूरी लय में नहीं हैं. पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज़ की टीम में फिदेल एडवर्ड्स जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ हैं जो लगातार 90 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद डालते हैं. इसके अलावा उनका साथ देने के लिए अनुभवी टेलर और कॉलीमोर की जोड़ी है. साथ ही ब्रावो और स्मिथ भी तैयार हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के तेज़ गेंदबाज़ों, इराफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल, आरपी सिंह, अजित अगरकर और श्रीसंत की अनदेखी वेस्टइंडीज़ की टीम नहीं कर सकती है. इसके अलावा हरभजन सिंह और रमेश पोवार की स्पिन गेंदों का भी उन्हें सामना करना पड़ेगा. समस्याएँ लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही भारत को चोट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. श्रीसंत और रमेश पोवर चोट के कारण शायद कुछेक मैच न खेल पाएं. लेकिन खेल विशेषज्ञों का कहना है कि जमैका के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला और गेंद जैसी चली उससे कप्तान राहुल द्रविड़ का उत्साह ज़रूर बढ़ा होगा. भारत ने जमैका के साथ खेले अभ्यास मैच में 289 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने जमैका की पारी 173 रनों पर समेट दी. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्हें अपने युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. इधर ब्रायन लारा और उनकी टीम ज़िम्बाब्वे को 5-0 से हराने से उत्साहित है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारत के साथ बात कुछ और होगी उनका कहना था कि असली मुक़ाबला तो अब होगा क्योंकि भारतीय टीम दुनिया के बेहतरीन टीमों में से एक है. | इससे जुड़ी ख़बरें पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना11 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||