|
पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ी आक्रमण के धार समझे जाने वाले रोमेश पोवार और श्रीसंत वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ गुरुवार से शुरु हो रहे एकदिवसीय श्रृंखला के पहले ही चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. जिससे इन दोनों का खेलना संदिग्ध दिखाई दे रहा है और लग रहा है कि इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ सकता है. वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज और निचले क्रम में ज़रुरत पड़ने पर बल्ले से भी जलवा बिखेरने में सक्षम पोवार मंगलवार को ज़मैका के साथ खेले गए अभ्यास मैच में घायल हो गए. पोवार के टखने में चोट लगी है जबकि तेज गेंदबाज़ श्रीसंत भी इसी तरह की चोट से जूझ रहे हैं. श्रीसंत अबूधाबी में हुई श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रीसंत के साथ साथ साथ सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा भी अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए. इसके बादज़ूद भारत ने यह मैच 116 रनों से अपने नाम कर लिया. समाचार एजेंसियों ने टीम सूत्रों के हवाले से कहा है कि श्रीसंत को अभी वापस भारत भेजने की कोई योजना नहीं है और चोट में सुधार होने पर वह ज़मैका में होने वाले पहले मैच में खेल सकते हैं. सचिन को फिट होने की उम्मीद इस बीच कंधे की चोट से उबर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उम्मीद है कि वे टेस्ट श्रृंख़ला शुरु होने से पहले फ़िट हो जाएंगे.
चेन्नई के एमआरएफ़ फाउंडेशन में पूरी तरह फ़िट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे सचिन ने कहा "मैं चाहता हूं कि जल्दी से जल्दी टीम के साथ जुड़ जाऊं लेकिन चोट से उबरने में थोड़ा वक्त लगेगा." उन्होंने कहा " इस समय मैं यह नहीं कह सकता कि टेस्ट श्रृंख़ला के लिए वेस्टइंडीज जाऊँगा क्योंकि उससे पहले मुझे फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना है." एकदिवसीय सिरीज़ से पहले ही बाहर हो चुके सचिन को भरोसा है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज की सरज़मीं पर बढ़िया प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा "पिछली दफ़ा हमने एकदिवसीय सिरीज़ में कैरीबियाईयों को उन्हीं की धरती पर मात दी थी. हां बारबाडोस टेस्ट में जिस तरह हमने घुटने टेके वह एक बुरे सपने की तरह था जिससे उबरने में मुझे काफ़ी वक्त लगा लेकिन अब इन चीज़ों के पीछे छोड़ कर आगे बढ़ने की ज़रुरत है." | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना11 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||