BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 मई, 2006 को 23:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया
रैना
भारत ने जमैका को हरा कर दौरे की शुरुआत की है
भारत ने वेस्टइंडीज़ में जीत के साथ अपना खाता खोला है. जमैका के साथ खेले अपने पहले एकदिवसीय अभ्यास मैच में भारत ने 116 रनों की शानदार जीत हासिल की है.

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाए. इसके जवाब में जमैका की पूरी टीम 45 ओवरों में 173 रन बनाकर आउट हो गई.

भारतीय खिलाड़ियों ने जितनी बढ़िया बल्लेबाज़ी की, उतनी ही शानदार गेंदबाज़ी भी की.

भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. भारत की वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ की प्रारंभिक जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सहवाग 33 रन बनाकर आउट हो गए.

उसके थोड़ी देर बाद द्रविड़ भी 31 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद रैना जमकर खेले और उन्होंने 50 रनों का योगदान दिया.

इस मैच में युवराज सिंह खास कुछ नहीं कर पाए और उन्हें लॉसन ने 18 के स्कोर पर कैच आउट कर दिया.

इस मैच में मोहम्मद कैफ़ ने 49 और महेंद्र सिंह धोनी ने 45 रनों का योगदान दिया और दोनों ही बोल्ड आउट हुए. कैफ़ को रिचर्डसन ने और धोनी को पॉवेल ने बोल्ड किया.

पठान पाँच रन ही बना सके. वेणुगोपाल राव 15 रन और अगरकर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन जब 50 ओवर खत्म हुए तो भारत का स्कोर था सात विकेट के नुक़सान पर 289 रन.

अच्छी गेंदबाज़ी

इसके बाद इरफ़ान पटेल, आरपी सिंह, मुनाफ़ पटेल और अजित अगरकर की बारी थी.

राहुल द्रविड़
भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है

पठान ने इबैंक्स को 21 के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद तो भारतीय गेंदबाज़ों ने जमैका के किसी खिलाड़ी को जमने नहीं दिया.

जमैका की ओर से टीएल लैम्बर्ट ने सर्वाधिक 33 रन बनाए और उन्हें हरभजन सिंह की गेंद पर युवराज ने लपका.

भारत की ओर से पठान, आरपी सिंह, अगरकर, युवराज और सहवाग ने एक-एक विकेट, हरभजन को दो और मुनाफ़ ने तीन विकेट लिए. इस तरह जमैका की पूरी टीम 45 ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई.

इस मैच की दिलचस्प बात यह रही कि रैना ने तीन ओवर और वेणुगोपाल राव ने दो ओवर फेंके. हालांकि दोनों को कोई सफलता नहीं मिली.

ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पाँच मैचों की एक दिवसीय सिरीज़ 18 मई को शुरू हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>