|
आख़िरकार ड्रॉ हुआ श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुआ पहला टेस्ट मैच बड़े नाटकीय अंदाज़ में ड्रॉ हो गया है. मैच के पहले तीन दिन मज़बूत स्थिति में रही मेजबान इंग्लैंड की टीम को आख़िरी दो दिन एक-एक विकेट के लिए तरसना पड़ा. पाँचवें और आख़िरी दिन मैच जब ख़राब रोशनी के कारण रोका गया, उस समय श्रीलंका की टीम ने फ़ॉलोऑन करते हुए अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 537 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त 178 रन की हो गई थी. पहली पारी में 61 और दूसरी पारी में 119 रन बनाने वाले जयवर्धने को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में छह विकेट पर 551 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी और श्रीलंका की टीम को पहली पारी में सिर्फ़ 192 रन पर ही समेट दिया था. पहली पारी के आधार पर 359 रनों से पिछड़ने के बाद श्रीलंका को फ़ॉलोऑन करना पड़ा. लेकिन दूसरी पारी में उनकी कहानी कुछ और ही थी. पहले तो थरंगा और संगकारा ने, तो बाद में कप्तान जयवर्धने ने इंग्लैंड को काफ़ी परेशान किया. शानदार खेल एक-एक रन जोड़ते हुए श्रीलंका ने न सिर्फ़ 359 रनों की बढ़त को पूरा किया बल्कि बढ़त हासिल करनी भी शुरू की.
मैच के आख़िरी दिन जब श्रीलंका की टीम खेलने उतरी तो उसका स्कोर था छह विकेट पर 381 रन. स्कोर 421 आते-आते श्रीलंका की टीम ने अपने आठ विकेट गँवा दिए. लेकिन कुलशेखरा और चमिंडा वास ने नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 105 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैच कई बार ख़राब रोशनी के कारण भी रोकना पड़ा. इंग्लैंड को नौवीं सफलता उस समय मिली जब कुलशेखर शानदार पारी खेलते हुए 64 रन बनाकर आउट हुए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर था 526 रन. लेकिन स्कोर जब नौ विकेट पर 537 रन पर पहुँचा, मैच फिर ख़राब रोशनी के कारण रोकना पड़ा. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन ने 158 और मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 106 रनों की पारी खेली. श्रीलंका को पहली पारी में 192 रनों पर समेटने में प्रमुख भूमिका निभाई मैथ्यू होगर्ड ने. उन्होंने चार विकेट लिए. जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे साजिद महमूद ने तीन विकेट लिए. श्रीलंका की दूसरी पारी में भी साजिद ने दो विकेट लिए जबकि मैथ्यू होगर्ड को भी दो विकेट मिले. श्रीलंका की दूसरी पारी में कप्तान जयवर्धने ने 119 रन बनाए. जबकि चमिंडा वास 50 रन पर नाबाद रहे. कुलशेखर 64 रन बनाकर आउट हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना11 मई, 2006 | खेल टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल11 मई, 2006 | खेल संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या10 मई, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल प्रमुख चयनकर्ता के बयान से आहत मूडी09 मई, 2006 | खेल 'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव'08 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||