BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 जून, 2006 को 21:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीसरा टेस्ट ड्रा हुआ
कप्तान द्रविड़
कप्तान द्रविड़ ने 68 रन बनाए और आउट नहीं हुए
वेस्टइंडीज़ : 581 रन और छह विकेट पर 172 रन ;
भारत : 362 रन और चार विकेट पर 298 रन

सेंट किट्स में भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच किसी नतीजे के बिना ड्रॉ हो गया है.

वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 581 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके बदले में भारत मात्र 362 रन ही बना पाया.

लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने भारत को फ़ॉलो ऑन के लिए नहीं कहा और छह विकेट के नुकसान पर 172 रन पर पारी समाप्ति की घोषणा की.

जवाब में भारत ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए समय ख़त्म होने तक चार विकेट पर 298 रन बनाए. इस तरह समय समाप्त होने तक भारत के हाथ में छह विकेट थे लेकिन वह जीत से 94 रन दूर था.

पाँचवाँ दिन

खेल के पाँचवें दिन वेस्टइंडीज़ ने चार विकेट पर 113 रनों से दूसरी पारी आगे बढ़ाई.

ब्रावो का विकेट कुंबले ने लिया जब उनका कैच श्रीसंत ने लपका जबकि सेम्युल्स का विकेट हरभजन ने लिया जब उन्हें धोनी ने कैच किया. वेस्टइंडीज़ ने छह विकेट पर 172 रन पर पारी समाप्ती की घोषणा की.

इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 392 का लक्ष्य रखा गया.

जाफ़र और सहवाग ने अच्छी शुरुआत की और मिलकर पहले विकेट के लिए 109 रन बनाए. सहवाग 27वें ओवर में 65 के व्यक्तिगत स्कोर पर कॉलीमोर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

इसके बाद जब भारत का स्कोर 143 था तब जाफ़र 54 के स्कोर पर कॉलिंस की गेंद पर गेल को कैच दे बैठे.

तीसरे स्थान पर खेलने आए लक्ष्मण ने दस चौकों की मदद से 63 रन बनाए और कॉलिंस की गेद पर लारा को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 243 रन हो गया.

धोनी ने दर्शकों को कुछ निराश किया क्योंकि जब दो छक्कों की मदद से वे मात्र 20 रन पर खेल रहे थे तब टेयलर की गेंद पर वे गेल को कैच दे बैठे.

कप्तान द्रविड़ 68 पर नॉट आउट रहे जबकि युवराज सिंह आठ रन बनाकर आउट नहीं हुए.

जब समय समाप्त हुआ तो भारत ने चार विकेट पर 298 रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>