|
वेस्टइंडीज़ की मज़बूत शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सेंट किट्स में भारत के ख़िलाफ़ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ ने एक मज़बूत शुरुआत की है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने एक विकेट के नुक़सान पर 207 रन बना लिए थे. मुनाफ़ पटेल को दिन की एक मात्र सफलता मिली. खेल ख़त्म होने तक डेरेन गंगा 64 रनों पर और सरवन 44 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे. इससे पहले के दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ हो गए थे. दोनों देशों के बीच इस सीरीज़ में चार टेस्ट मैच होने हैं. बारिश के बाद अच्छी शुरुआत खेल शुरु होने से पहले हो रही बारिश के कारण खेल देर से शुरु हुआ और नतीजा ये रहा कि पहले दिन 90 ओवरों की जगह 64 ओवरों का ही खेल हो सका. वेस्टइंडीज़ के कप्तान लारा ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पारी की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज़ ने अपने मज़बूत इरादे ज़ाहिर कर दिए और गेल और गंगा ने मिलकर अच्छी शुरुआत की. 37 ओवरों तक भारतीय गेंदबाज़ों को कोई सफलता नहीं मिली थी. अड़तीसवें ओवर में मुनाफ़ पटेल को पहली सफलता मिली और गेल का बोल्ड हो गए. लेकिन तब तक क्रिस गेल 83 रन बना चुके थे और टीम का स्कोर 143 रन तक पहुँच गया था. इसके बाद सरवन मैदान में आए और उन्होंने मज़बूत शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए 44 रन जोड़े. दूसरे विकेट की साझेदारी में भी 64 रन बन चुके हैं. गेंदबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा. अनिल कुंबले दिन भर गेंद फेंकते रहे लेकिन एक भी विकेट नहीं झटक सके. उन्होंने 21 ओवर फेंके जिसमें से पाँच मेडन थे और 54 रन दिए. मुनाफ़ पटेल ने 14 ओवर फेंके लेकिन उन्हें क्रिस गेल का विकेट मिल गया. श्रीसंत ने भी 14 ओवर फेंके. लेकिन पटेल की तुलना में काफ़ी किफ़ायती दिखे. पटेल ने इतने की ओवरों में दो मेडन सहित 53 रन दिए तो श्रीसंत ने पाँच मेडन फेंक कर सिर्फ़ 30 रन दिए. हरभजन सिंह ने 12 ओवर फेंके और 57 रन दिए. भारतीय टीम इस बार इरफ़ान पठान के बिना खेल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें लारा ने लगाया शतक, दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ14 जून, 2006 | खेल एंटिगा टेस्ट मैच बराबरी पर ख़त्म 06 जून, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ का वनडे सिरीज़ पर क़ब्ज़ा26 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||