|
वेस्टइंडीज़ का वनडे सिरीज़ पर क़ब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने त्रिनिदाद में चौथा वनडे मैच छह विकेट से जीत कर भारत के साथ पाँच मैचों की सिरीज़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है. सर्वाधिक 69 रन लारा ने बनाए. सिरीज़ का पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि बाद के तीनों मैच वेस्टइंडीज़ ने जीते. पाँचवाँ और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा. शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ढीली रही और उसने मेज़बान टीम के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य पेश किया. भारतीय पारी में सर्वाधिक 62 रनों का योगदान मोहम्मद कैफ़ का रहा. वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ो में सबसे सफल रहे डीजे ब्रैवो जिन्हें कि तीन विकेट मिले. वेस्टइंडीज़ ने इस लक्ष्य को मात्र 44 ओवर में चार विकेट खोकर पूरा कर दिखाया. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक 69 रन कप्तान लारा ने बनाया. भारतीय गेंदबाज़ो में रमेश पोवर दो विकेट लेकर सबसे आगे रहे. मात्र 62 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाने वाले ब्रैवो मैन ऑफ़ द मैच बने. मैच में उन्होंने तीन विकेट भी लिए. वेस्टइंडीज़ की पारी इससे पहले त्रिनिदाद में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करती वेस्टइंडीज़ की टीम को शुरुआत में ही दो झटके लगे.
वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ों क्रिस गेल और मार्लन सैमुएल्स ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन उनकी जोड़ी ज़्यादा देर सलामत नहीं रह पाई. जब टीम का स्कोर 28 रन था सैमुएल्स को पठान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया. सैमुएल्स ने मात्र 9 रन बनाए. जल्दी ही उनकी जगह आए रामनरेश सरवन भी आउट हो गए. सरवन ने अगरकर की गेंद पर आउट होने से पहले 6 रन बनाए. लेकिन बाद में गेल ने पारी को सँभाल लिया. गेल 46 रन बनाकर पोवर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने छह चौकों के अलावा एक छक्का भी लगाया. गेल के बाद भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई करने में लारा का साथ देने आए डीजे ब्रैवो. लारा ने आउट होने से पहले शानदार 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी को आठ चौकों और एक छक्के से सजाया. उन्होंने ब्रैवो के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. उनके आउट होने के बाद पहले से ही जमे ब्रैवो का साथ देने हिंड्स आए. ब्रैवो 62 गेंदों पर 61 रन बना कर नाबाद रहे. हिंड्स भी 13 रन बना कर नाबाद रहे. भारतीय पारी शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीता और भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. भारतीय पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही और पारी में 50 रन जुड़ने से पहले ही सहवाग, रैना और द्रविड़ पैवेलियन वापस लौट गए. लेकिन अंतत: युवराज, कैफ़ और धोनी की बल्लेबाज़ी के बल पर भारत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. युवराज और कैफ़ ने जहाँ भारतीय पारी को ढहने से बचाया, वहीं धोनी ने भारतीय चुनौती को सम्मानजनक स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. युवराज 52 और कैफ़ 62 रन बना कर आउट हुए, जबकि धोनी 46 रन बनाकर नाबाद रहे. ख़राब शुरुआत कप्तान राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग ने भारत की पारी की शुरूआत की. पिछले वन डे मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले सहवाग त्रिनिदाद में केवल 11 रन ही बना पाए. वे ब्रैडशॉ की गेंद का शिकार हुए.
इसके बाद मैदान पर उतरे सुरेश रैना लेकिन वे भी बेअसर साबित हुए. जब भारत का स्कोर केवल 28 रन था तो एक बार फिर ब्रैडशॉ की गेंदबाज़ी का जादू चला और रैना केवल सात रन बनाकर आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद कप्तान राहुल द्रविड़ भी 15 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें कॉलिमोर ने सरवन के हाथों कैच कराया. इसके बाद मोहम्मद कैफ़ और युवराज सिंह ने सँभल कर खेलते हुए भारतीय पारी को मज़बूती प्रधान की. युवराज 52 रन बनाकर एडवर्ड्स की गेंद पर विकेटकीपर बॉव के हाथों आउट हुए. उनके आउट होने के बाद कैफ़ का साथ देने महेन्द्र सिंह धोनी आए. कैफ़ को 62 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ब्रैवो ने बोल्ड कर दिया. कैफ़ ने अपनी पारी में पाँच चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद धोनी का साथ देने आए इरफ़ान पठान. लेकिन वह शीघ्र ही 8 रन बनाकर ब्रैवो की गेंद का शिकार बन गए. पठान के बाद बल्लेबाज़ी करने आए अजीत अगरकर, लेकिन वो खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गए. पारी समाप्ति के समय धोनी 46 रन बना कर और रमेश पोवर बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट टीम में सुरेश रैना को जगह मिली24 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज ने तीसरा वनडे भी जीता23 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने एक रन से मैच जीता20 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड20 मई, 2006 | खेल 'पुराने फ़ॉर्म में नहीं लौट सकेंगे सचिन'19 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड18 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||