|
टेस्ट टीम में सुरेश रैना को जगह मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. सुरेश रैना को टेस्ट टीम में जगह मिली है लेकिन अजित अगरकर और रुद्र प्रताप सिंह को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. साथ एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण की टीम में वापसी हुई है. एक दिवसीय मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद सुरेश रैना को टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है. रैना के साथ रमेश पवार भी टीम में जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं. वीआरवी सिंह और दिनेश कार्तिक भी चयनकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहे हैं. मोहम्मद कैफ़ के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में रखा गया है. जबकि सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में सौरभ गांगुली को टेस्ट टीम में जगह मिलने की अटकलों को भी विराम लग गया. चयन समिति ने गांगुली को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया. वसीम जाफ़र को टीम में शामिल किया गया है. भारत को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के बाद चार टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच दो जून से शुरू हो रहा है. पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम अभी 2-1 से पीछे है. अभी दो वनडे मैच खेले जाने बाक़ी हैं. भारतीय टेस्ट टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, रमेश पवार, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, मुनाफ़ पटेल, श्रीसंत और वीआरवी सिंह टेस्ट मैचों का कार्यक्रम: पहला टेस्ट मैच: 2-6 जून (एंटिगा) | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज ने तीसरा वनडे भी जीता23 मई, 2006 | खेल सचिन फिट नहीं, वेस्टइंडीज़ नहीं जाएँगे23 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने एक रन से मैच जीता20 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड18 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||