|
वेस्टइंडीज़ ने एक रन से मैच जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने भारत को जमैका में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में एक रन से हरा दिया है. पहला एकदिवसीय मैच भारत ने पांच विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने अंतिम क्षणों तक संघर्ष किया और एक रन से जीतने में सफल रहे. वेस्टइंडीज़ ने नौ विकेटों के नुकसान पर भारत के सामने 199 रनों की चुनौती रखी थी जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 197 रन ही बना पाई. भारत का अंतिम विकेट मैच के अंतिम ओवर में ही गिरा. वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा रामनरेश सरवन का जो 98 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से युवराज सिंह ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 93 रन बनाए. पिछले मैच की तरह इस बार भी भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा वेस्टइंडीज़ को दिया था. पिछला मैच भारत ने पाँच विकेट से जीता था. दोनों टीमों को पाँच वनडे मैच खेलने हैं. भारतीय पारी भारत के कई शीर्ष खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराश करने वाला ही रहा. भारत की ओर से कप्तान राहुल द्रविड़ और सहवाग ने पारी की शुरुआत की थी. पहला विकेट गिरा सहवाग का जो ब्रैडशॉ की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान राहुल द्रविड़ भी 11 रन बनाकर बैडशॉ की गेंद पर बॉव के हाथों कैचआउट हो गए. इरफ़ान पठान भी पिच पर ज़्यादा देर नहीं टिके और एडवर्ड्स की गेंद पर केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए. कैफ़ भी टेलर की गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद युवराज सिंह और रैना ने मिलकर पारी संभाली और भारत कुछ बेहतर स्थिति में पहुँचा.
आठवाँ विकेट गिरा पवार का जो 12 रन बनाकर सैमुएल्स की गेंद पर आउट हो गए. हरभजन भी एक रन बनाकर आउट हो गए. सबसे बड़ा झटका लगा युवराज के आउट होने पर. मैच जीतने के लिए दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे जब युवराज 93 रन बनाकर आउट हो गए और भारत यह मैच हार गया. वेस्टइंडीज़ की पारी वेस्टइंडीज़ की टीम शुरू में ही लड़खड़ाती नज़र आई और उसके दो विकेट चार ओवर में ही गिर गए और तब तक रन बना था सिर्फ़ एक. 43 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ के चार विकेट गिर गए थे. 11 ओवर का खेल होने तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर था तीन विकेट के नुक़सान पर 26 रन. दस ओवर का खेल होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम ने दो विकेट के नुक़सान पर 21 रन बनाए थे. पहला विकेट क्रिस गेल का तब गिरा जब अगरकर की गेंद पर धोनी ने कैच लपक लिया. गेल बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. दूसरा विकेट भी एक रन के स्कोर पर ही गिर गया था जब मोर्टन को पठान ने क्लीन बोल्ड कर दिया. तीसरा विकेट लारा का गिरा जिन्हें पठान की गेंद पर कप्तान राहुल द्रविड़ ने कैच आउट किया. इसके बाद चंद्रपॉल 10 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर आउट हो गए. वेस्टइंडीज़ का पाँचवाँ विकेट गिरा 35वें ओवर में जब सैमुएल्स 19 रन बनाकर युवराज सिंह की गेंद पर धोनी के हाथों कैचआउट हो गए. छठा विकेट गिरा इवेन ब्रैवो का जिन्हें रैना ने पवार की गेंद पर लपक लिया और वह बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. सातवां विकेट गिरा कार्ल्टन बॉव का. उन्होंने 21 रन बनाए और पवार की गेंद पर पठान के हाथों कैचआउट हो गए. इसके बाद ब्रैडशॉ 12 रन बनाकर हरभजन के हाथों और टेलर नौ रन बनाकर धोनी के हाथों कैचआउट हो गए. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, अजित अगरकर, पीआर पोवार और मुनाफ़ पटेल. वेस्टइंडीज़ टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, आर मॉर्टन, रामनरेश सरवन, शिवनारायण चंद्रपॉल, मार्लन सैमुएल्स, ड्वेन ब्रैवो, कार्ल्टन बॉव, इयन ब्रैडशॉ, जे टेलर, फ़िडेल एडवर्ड्स | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड20 मई, 2006 | खेल 'पुराने फ़ॉर्म में नहीं लौट सकेंगे सचिन'19 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड18 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||