|
'पुराने फ़ॉर्म में नहीं लौट सकेंगे सचिन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अरुण लाल का कहना है कि सचिन अब कभी भी अपने पुराने फ़ॉर्म में वापस नहीं लौट सकेंगे. माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट शृंखला के लिए तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि उनका टीम में शामिल होना इस बात पर निर्भर करेगा कि लंदन के डॉक्टर उनके कंधे की चोट के बारे में क्या कहते हैं. दो महीने पहले सचिन के कंधे का आपरेशन हुआ था. अरुण लाल कहते हैं कि सचिन पिछले 16 सालों से लगातार खेल रहे हैं और इसका शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव पड़ा है. अरुण लाल ने कहा, " बिल्कुल साफ दिखता है कि सचिन पिछले 16 सालों से आशा के अनुरुप प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका प्रभाव शरीर पर और मानसिक रुप से तो पड़ता ही है. " उनके अनुसार तेंदुलकर के पास अब कुछ साल ही बचे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए लेकिन फिलहाल वो भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक बने हुए हैं. वो कहते हैं," सचिन उस पीढ़ी के क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने भारत के लिए अभूतपूर्व खेल का प्रदर्शन किया है. टीम में सौरभ के अभाव में स्थायित्व के लिए सचिन की ज़रुरत अभी रहेगी." अरुण लाल ने बीबीसी से बातचीत में कहा " मुझे लगता है कि सचिन अगले एक डेढ़ साल से अधिक समय तक भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण बने रहेंगे." तेंदुलकर ने 132 टेस्ट मैचों और 362 एकदिवसीय मैचों में 24 हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें कंधे , कोहनी और कमर में चोटों का सामना भी करना पड़ा है. अरुण लाल कहते हैं कि वर्तमान समय में जिस कदर क्रिकेट खेली जा रही है उसका प्रभाव कई क्रिकेटरों पर देखा जा सकता है. सचिन मंगलवार को मुंबई में फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेंगे और उसके बाद सर्जन से सलाह के लिए लंदन जाएंगे. सचिन अपनी चोट के बारे में कहते हैं कि इसमें काफी सुधार हुआ है और उनका वेस्टइंडीज़ जाना या नहीं जाना डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनौती पिछली बार से बड़ी- सचिन10 जनवरी, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||