|
त्रिनिदाद मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने त्रिनिदाद में चौथा वनडे मैच छह विकेट से जीत कर भारत के साथ पाँच मैचों की सिरीज़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है. चार मैचों के बाद वेस्टइंडीज़ 3-1 से आगे है. शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ढीली रही और उसने मेज़बान टीम के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य पेश किया. वेस्टइंडीज़ ने इस लक्ष्य को मात्र 44 ओवर में चार विकेट खोकर पूरा कर दिखाया. अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, अजित अगरकर, एस श्रीसंत, रमेश पवार वेस्टइंडीज़ टीम ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, डब्ल्यू हिंड्स, रामनरेश सरवन, डीजे ब्रैवो, डीआर स्मिथ, मार्लन सैमुएल्स, सीडी कॉलिमोर, कार्ल्टन बॉव, इयन ब्रैडशॉ, फ़िडेल एडवर्ड्स | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले के लिए तैयार17 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल आख़िरकार ड्रॉ हुआ श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट15 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||