|
लारा ने लगाया शतक, दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत: आठ विकेट पर 588 रन; वेस्टइंडीज़: 215 रन और सात विकेट पर 294 रन भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. कप्तान की पारी खेलते हुए लारा ने शतक लगाया और अपनी टीम को हार से बचा लिया. जब भारत बहुत ही मज़बूत स्थिति में था तब चौथे दिन का खेल बारिश और ख़राब मौसम के कारण नहीं हो पाया था. भारत के पहली पारी के आठ विकेट पर 588 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में मात्र 215 रन पर सिमट गई थी. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट पर 294 रन बनाए और इस पारी में लारा, चंद्रपॉल और ब्रावो का बेहतरीन योगदान रहा. जब आख़िरी दिन का खेल शुरु हुआ तो विस्टइंडीज़ भारत से 330 रन पीछे था और उसके पास नौ विकेट बाक़ी थे. फ़ॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल तो पहले ही इरफ़ान पठान के शिकार बन चुके थे. सुबह ही गंगा को कुंबले ने बोल्ड आउट कर दिया और सरवन का कैच पटेल की गेंद पर धोनी ने लपक लिया. गेल ने दो, गंगा ने 26 और सरवन ने एक रन बनाए. लेकिन फिर कप्तान लारा चंद्रपॉल ने पारी को संभाला. जब खाने के लिए खेल रुका तब विस्टइंडीज़ ने 138 रन बनाए थे और उसके तीन विकेट आउट हो चुके थे. कप्तान लारा 66 और चंद्रपॉल 35 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. दोनो ख़िलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए शानदार 129 रन की साझेदारी निभाई. जब चंद्रपॉल 54 रन पर थे तो कुंबले की गेंद पर पठान ने उनका कैच पकड़ा और 181 के रन पर विस्टइंडीज़ का चौथा विकेट गिरा. इसके बाद लारा और ब्रावो ने अच्छी पारी खेली. लारा ने 272 गेंदों का सामना करते हुए अपना शानदार शतक लगाया. लेकिन जब टीम का स्कोर 252 रन था तब 120 के व्यक्तिगत स्कोर पर लारा का विकेट गिरा जिन्हें सहवाक ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद टीम के 276 के स्कोर पर ब्रावो कुंबले की गेंद पर युवराज को कैच दे बैठे और 291 के स्कोर पर ब्रैडशॉ के रूप में विस्टइंडीज़ का सातवाँ विकेट गिरा. उन्हें पटेल ने एलडीडब्ल्यू आउट किया. इस तरह भारत की टीम तीन विकेट से विस्टइंडीज़ को हराने के अपने लक्ष्य से चूक गई और मैच ड्रॉ हो गया. भारत की ओर से पटेल ने दो, कुंबले ने तीन और पठान और सहवाग ने एक-एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग की धुआंधार पारी, 4/36110 जून, 2006 | खेल दुबई के क्रिकेट प्रेमी नाराज़30 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट के लिए तैयार01 जून, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल एंटिगा टेस्ट मैच बराबरी पर ख़त्म 06 जून, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||