|
दुबई के क्रिकेट प्रेमी नाराज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुबई के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी इन दिनों नाराज़ हैं क्योंकि उनके पास अब क्रिकेट खेलने-देखने के लिए कोई जगह ही नहीं होगी. दरअसल अधिकारी उस मैदान को वापस ले रहे हैं जिसमें क्रिकेट पिच बने हुए थे. और इसका कारण है खाड़ी के इस सबसे चर्चित शहर में निर्माण उद्योग का अपने चरम पर होना. यानी कि क्रिकेट के मैदान पर कोई और निर्माण कार्य किया जाना है. उल्लेखनीय है कि दुबई में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है क्योंकि वहाँ उन दक्षिण एशियाई देशों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं जहाँ क्रिकेट को लेकर दीवानगी है. विंडबना है कि अधिकारियों ने ये निर्णय ऐसे समय में लिया है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में अपना कार्यालय लंदन से दुबई स्थानांतरित किया है. इसके अलावा आईसीसी की पहली ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में खोलने की घोषणा की गई थी. अधिकारियों का कहना है कि जदाफ़, जहाँ पर क्रिकेट का मैदान है वहाँ अस्पताल और रिसर्च सेंटर बनवाए जाएँगे. पिछले एक दशक में निर्माण उद्योग अपने चरम पर है और इससे सरकार को अर्थव्यवस्था में भारी परिवर्तन दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि अब अमीरात के नागरिक और यहाँ रह रहे आप्रवासी दोनों ये सवाल पूछ रहे हैं कि जिस रफ़्तार से परिवर्तन हो रहे हैं उसमें क्या कुछ खो नहीं रहा है? और ऐसा नहीं है कि इसका शिकार सिर्फ़ क्रिकेट हुआ है. दुबई के क्रिक पर दशकों से बोट-बिल्डिंग यार्ड था, जिसे वहाँ से हटाकर कहीँ और स्थानांतरित कर दिया गया है. उसे तो ख़ैर बचा लिया गया लेकिन लगता नहीं कि क्रिकेट के सितारे दुबई में इतने बुलंद हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दुबई कंपनी का कारोबार स्थानांतरण10 मार्च, 2006 | पहला पन्ना दुबई में होगी सबसे ऊँची इमारत09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना आईसीसी मुख्यालय लॉर्ड्स से दुबई जाएगा07 मार्च, 2005 | खेल दुबई में रिकार्ड "मोहम्मद" जमा हुए11 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना दुबई में समुद्र के बीच बसेगी नई दुनिया24 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना दुबई क्रिकेट एकेडमी को लेकर उत्साह27 अक्तूबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||