BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 मई, 2006 को 03:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई के क्रिकेट प्रेमी नाराज़
दुबई
दुबई में पिछले एक दशक में बड़े निर्माण कार्य हुए हैं
दुबई के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी इन दिनों नाराज़ हैं क्योंकि उनके पास अब क्रिकेट खेलने-देखने के लिए कोई जगह ही नहीं होगी.

दरअसल अधिकारी उस मैदान को वापस ले रहे हैं जिसमें क्रिकेट पिच बने हुए थे.

और इसका कारण है खाड़ी के इस सबसे चर्चित शहर में निर्माण उद्योग का अपने चरम पर होना. यानी कि क्रिकेट के मैदान पर कोई और निर्माण कार्य किया जाना है.

उल्लेखनीय है कि दुबई में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है क्योंकि वहाँ उन दक्षिण एशियाई देशों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं जहाँ क्रिकेट को लेकर दीवानगी है.

विंडबना है कि अधिकारियों ने ये निर्णय ऐसे समय में लिया है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में अपना कार्यालय लंदन से दुबई स्थानांतरित किया है.

इसके अलावा आईसीसी की पहली ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में खोलने की घोषणा की गई थी.

अधिकारियों का कहना है कि जदाफ़, जहाँ पर क्रिकेट का मैदान है वहाँ अस्पताल और रिसर्च सेंटर बनवाए जाएँगे.

पिछले एक दशक में निर्माण उद्योग अपने चरम पर है और इससे सरकार को अर्थव्यवस्था में भारी परिवर्तन दिखाई पड़ रहे हैं.

हालांकि अब अमीरात के नागरिक और यहाँ रह रहे आप्रवासी दोनों ये सवाल पूछ रहे हैं कि जिस रफ़्तार से परिवर्तन हो रहे हैं उसमें क्या कुछ खो नहीं रहा है?

और ऐसा नहीं है कि इसका शिकार सिर्फ़ क्रिकेट हुआ है.

दुबई के क्रिक पर दशकों से बोट-बिल्डिंग यार्ड था, जिसे वहाँ से हटाकर कहीँ और स्थानांतरित कर दिया गया है.

उसे तो ख़ैर बचा लिया गया लेकिन लगता नहीं कि क्रिकेट के सितारे दुबई में इतने बुलंद हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दुबई में होगी सबसे ऊँची इमारत
09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>