|
दुबई में रिकार्ड "मोहम्मद" जमा हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में एक अनूठा रिकार्ड बना है. एक ही नाम के सबसे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने का रिकार्ड. जी हां और ये नाम है मोहम्मद. दुबई के एक पार्क में मोहम्मद नाम के 1500 से अधिक लोग जमा हुए हैं. दुबई में इस समय महीने भर की खरीदारी का उत्सव चल रहा है जिस दौरान यहां पांच विश्व रिकार्ड बनाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले एक ही नाम के लोगों के जमा होने का रिकार्ड स्पेन में बना था जहां 2003 में मारिया नाम की 375 महिलाएं जमा हुई थीं. मुस्लिम लोगों में मोहम्मद नाम काफी लोकप्रिय है और शायद इसीलिए शहर के पार्क में 1500 से 2000 के बीच मोहम्मद नामक लोग इकट्ठा हो गए. इनमें दुधमुंहे बच्चों से लेकर बुजुर्गवार भी थे जो निमंत्रण के बाद आए थे. अपना नाम सही बताने के लिए उन्हें जन्म प्रमाण पत्र दिखाना पड़ा है. दूसरे रिकार्ड इसके अलावा दुबई में गुरुवार को और भी रिकार्ड बनाने की कोशिश की गई. इसमें से एक था सबसे लंबा मानव झंडा बनाने की कोशिश. 16000 से अधिक स्कूली बच्चों ने लाल, सफेद, काले और हरे रंग का संयुक्त अरब अमीरात का झंडा बनाया. इसके अलावा दुनिया का सबसे बड़ा सहायता डिब्बा भी बनाया जा रहा है . इसके साथ ही शीतल पेय के खाली कैनों की आकृतियों और सबसे तेज़ी से पिज्ज़ा खाने जैसे रिकार्ड बनाने की भी कोशिश की जा रही है. दुबई में इससे पहले सबसे बड़ा प्रार्थना मानचित्र और सबसे लंबा सोफा बनाया जा चुका है. दुबई में ये प्रयास किए जा रहे है ताकि लोग इस शहर के बारे में और जान सकें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||