BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 सितंबर, 2004 को 18:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई में समुद्र के बीच बसेगी नई दुनिया

वर्ल्ड प्रोजेक्ट
वर्ल्ड प्रोजेक्ट के टापू बिकाऊ हैं
दुबई में समुद्र के अंदर एक नई दुनिया बसाने की एक भारी परियोजना चल रही है.

समुद्र के अंदर ‘द वर्ल्ड’ नाम से 300 ऐसे टापू बन रहे हैं जो बनने के बाद दुनिया के नक्शे की तरह दिखाई देंगे.

दुबई तट से चार किलोमीटर की दूरी पर बन रहे इन टापुओं के निर्माण का काम पिछले साल आरंभ हुआ था और इसके सन 2008 मे पूरे होने की संभावना है.

बन जाने के बाद इन टापुओं को निवेशकों को बेचा जाएगा जो इसका उपयोग निजी ज़रूरतों या व्यवसाय के लिए कर सकते हैं.

यह अनोखी योजना दुबई के शाही परिवार के एक सदस्य जनरल शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मख़दूम के दिमाग की उपज हैं.

जनरल शेख मोहम्मद दुबई के राजकुमार और संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री हैं.

इस योजना का उदघाटन जनरल शेख़ मोहम्मद ने ही पिछले साल सितंबर महीने में किया था, और योजना पर तेज़ी से काम चल रहा है.

बिक्री
 हमें पिछले एक साल में इन टापुओं के कई खरीदार मिले हैं और हमें यकीन है कि और भी खरीदार सामने आएँगे
परियोजना के ठेकेदार

योजना के अध्यक्ष सुल्तान अहमद बिन सूलायम कहते हैं, “द वर्ल्ड के दो हिस्से समुद्र की सतह के ऊपर आ चुके हैं और बाक़ी टापुओं पर काम तेजी से चल रहा है.”

उनका कहना है कि द वर्ल्ड जैसी विशाल योजना को सफल बनाने के लिए समय का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

सूलायम कहते हैं, “अब तक सब कुछ समय के हिसाब से चल रहा हैं बल्कि कुछ क्षेत्रों मे काम समय से पहले भी पूरा हुआ है.”

अवसर

‘द वर्ल्ड’ का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यह निजी टापू खरीदने वालों के लिए एक दुर्लभ मौक़ा है.

‘द वर्ल्ड’ परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रूपए ख़र्च होंगे और इसे पूरा करने में चार वर्ष में लगेंगे.

दुबई शहर से टापुओं के समूह तक और टापुओं के बीच का रास्ता तय करने के लिए मरीन ट्रांसपोर्ट का इंतज़ाम होगा.

‘द वर्ल्ड’ परियोजना का ठेका लेने वाली कंपनी नखिल के डॉक्टर वहीद अताउल्लाह कहते हैं, “हमें पिछले एक साल में इन टापुओं के कई खरीदार मिले हैं और हमें यकीन है कि और भी खरीदार सामने आएँगे."

डॉक्टर अताउल्लाह कहते हैं कि उनको इस बात की अधिक उत्सुकता है कि खरीदार अपने-अपने टापू का किस तरह इस्तेमाल करेंगे, कोइ गोल्फ़ कोर्स बनाएगा तो कोई होटल.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>