BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 अगस्त, 2005 को 00:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई में होगी सबसे ऊँची इमारत
 निर्माण कार्य
'बुर्ज दुबई' की नींव 50 मीटर गहरी है
दुनिया की सबसे ऊँची इमारत की नींव पड़ चुकी है.

दुबई में बनने वाली इस इमारत 'बुर्ज दुबई' की नींव 50 मीटर गहरी है.

इसकी ऊँचाई कितनी होगी यह अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कुआलालुंपुर की 'पेत्रोनास टावर' और 'ताइपे-101' से काफ़ी ऊँची होगी.

इस इमारत को दुबई की फलती-फूलती अर्थव्यवस्था और उसके आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है.

इस इमारत की डिज़ाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट एड्रियन स्मिथ का कहना है कि उन्होंने इस्लामी परंपरा और अत्याधुनिक वास्तुशास्त्र के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश की है.

वे कहते हैं, "इस्लामी परंपरा में ऊँची मीनारें हमेशा से बनती रही हैं, टावर की सीढ़ियाँ घूमती हुई ऊपर को जाती हैं जो जन्नत की तरफ़ बढ़ने की कोशिश का प्रतीक मानी जाती हैं."

इस इमारत की मॉडल को देखने से ही अंदाज़ा होता है कि 300 एकड़ ज़मीन में बनने वाली इमारत कितनी भव्य होगी. इस इमारत के चारों तरफ़ एक कृत्रिम झील भी बनाई जाएगी.

मॉडल कुछ ऐसा दिखता है मानो चाँदी का एक कोई चमकदार तीर आसमान की ओर उड़ रहा हो.

स्मिथ कहते हैं, "इसकी ऊँचाई एक राज़ है लेकिन यह दुनिया की सबसे ऊँची इमारत से काफ़ी ऊँची होगी, इसकी ऊँचाई 600 मीटर से अधिक तो ज़रूर होगी."

ऊँचे से ऊँचा

दुनिया भर के देशों में पिछले कई दशकों से ऊँची से ऊँची इमारत बनाने की होड़ चलती रही है, इस समय 'ताइपे101' दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है लेकिन जल्दी ही उसे बौना बनाने वाली कई गगनचुंबी इमारतें खड़ी होने वाली हैं.

दुबई के शासक शेख़ मोहम्मद अल मख़दूम इस इमारत को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं, कई शानदार घोड़ों, निजी विमानों के मालिक मख़दूम चाहते हैं कि ऐसा रिकॉर्ड बने जो लंबे समय तक तोड़ा न जा सके.

एड्रियन स्मिथ ने बताया कि इमारत 154 मंज़िल ऊँची होगी और इस इमारत में रहने वाले लोगों को हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधा उपलब्ध होगी.

शेख़ मख़दूम कहते हैं, "मुझे चुनौतियाँ पसंद हैं, जब मुझे कोई चीज़ असंभव लगती है तो मैं उसे संभव बनाने की कोशिश करता हूँ, हमें भविष्य की ओर क़दम बढ़ाना चाहिए न कि भविष्य का इंतज़ार करना चाहिए."

अनुमान है कि इमारत अगले पाँच से छह वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>