|
आईसीसी मुख्यालय लॉर्ड्स से दुबई जाएगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का मुख्यालय 96 साल के बाद लॉर्ड्स की जगह दुबई से काम करेगा. मोनाको से चलने वाला आईसीसी का दफ़्तर भी दुबई से काम करेगा. कई महीने से इस बारे में चर्चा हो रही थी और आईसीसी के एक बयान के बाद इस बारे में स्थिति स्पष्ट हो गई है. आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी का कहना था, "काफ़ी देर से आईसीसी अपने प्रशासनिक ढाँचे में एकीकरण के पक्ष में था." उनका कहना था, "स्पष्ट है कि क्रिकेट का इंग्लैंड के साथ नाता और क्रिकेट की जन्मभूमि माने जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान से रिश्ते पर हमारी बैठक में चर्चा हुई." मानी का कहना था, "लेकिन ये स्पष्ट है कि वर्तमान व्यवस्था में ब्रिटेन से काम करना आईसीसी के सदस्यों के हित में नहीं है." ये कदम इस साल की शुरुआत में इस फ़ैसले के पक्ष में 11-1 के मतदान के बाद उठाया जा रहा है और इससे आईसीसी को कई कर रियायतें मिलेंगी जिन्हें ब्रिटेन में पाना संभव नहीं है. मानी के अनुसार अगस्त में आईसीसी दुबई से काम करेगा. ब्रिटेन के खेल मंत्री रिचर्ड केबोर्न मानी को मनाने और ऐसा फ़ैसला न लेने के लिए जनवरी में मिले थे. लेकिन ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन पहले ही स्पष्ट कर चुके थे खेल संस्थाओं को कर में रियायत नहीं दी जा सकती. यहाँ तक कि इंग्लैंड और वेल्स की क्रिकेट परिषद के चेयरमैन डेविड मॉर्गन ने भी इस कदम का समर्थन किया और कहा कि कर रियायतें न होने के कारण मुझे क्रिकेट के हित में ये फ़ैसला करना पड़ा. आईसीसी के दस सदस्य देश हैं और 82 सहयोगी सदस्य हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||