|
सहवाग की धुआंधार पारी, 4/361 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेंदर सहवाग की आतिशी 180 रनों की पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सेंट लूसा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट खोकर 361 रन बना लिए हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पिछले मैचों में ख़राब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे सहवाग ने ज़बर्दस्त शुरुआत की. सहवाग ने मात्र 33 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और वो इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपना शतक लगाया केवल 78 गेंदों में जिसमें शामिल थे 15 चौके और दो छ्क्के. सहवाग का साथ दे रहे वसीम जाफर ने सहवाग के मुकाबले तो धीमी बल्लेबाज़ी की लेकिन वो 90 गेंदों में 43 रन बनाने में कामयाब रहे. जाफर के रुप में भारत का पहला विकेट जब गिरा तो स्कोर था 159 रन. जाफर को कोलिंस की गेंद पर ब्रैवो ने लपका. जाफर के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे वीवीएस लक्ष्मण कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और दस गेंदें खेलने के बाद शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. लक्ष्मण को भी कोलिंस ने अपनी ही गेंद पर कैच करने में सफलता प्राप्त की.
हालांकि दूसरे छोर पर टिके सहवाग अपने ज़बर्दस्त फॉर्म में थे और तड़ातड़ रन बना रहे थे. सहवाग का साथ देने आए कप्तान द्रविड़ ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में शुरुआत की और धीरे धीरे रन बनाते रहे. दोनों ख़िलाड़ियों के बीच बेहतरीन 139 रनों की बड़ी साझेदारी के बाद सहवाग आउट हुए. अपने ज़बर्दस्त शॉटों से दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे सहवाग दोहरा शतक नहीं बना सके. वो आउट हुए 180 रनों के निजी स्कोर पर. उन्होंने ये रन बनाए मात्र 190 गेंदों पर 20 चौके और दो छक्कों की मदद से. सहवाग भी आउट हुए कोलिंस की गेंद पर. उनका कैच लपका डी रामदीन ने. सहवाग के रुप में तीसरा विकेट गिरने के बाद युवराज सिंह बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन वो भी टिक नहीं सके. युवराज ने मात्र दो ही रन बनाए थे कि उन्हें भी कोलिंस ने बोल्ड कर दिया. युवराज के बाद पिच पर उतरे मोहम्मद क़ैफ़ ने कप्तान का साथ बेहतरीन साथ दिया और दोनों ने भारत का स्कोर पहुंचाया 361 रन. दोनों ही बल्लेबाज़ इस समय पिच पर बने हुए हैं. कप्तान द्रविड़ का निजी स्कोर है 95 रन जबकि क़ैफ़ 18 रन पर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज़ की ओर एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे कोलिंस जिन्होंने सभी चारों विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट टीम में सुरेश रैना को जगह मिली24 मई, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट के लिए तैयार01 जून, 2006 | खेल एंटिगा टेस्ट मैच बराबरी पर ख़त्म 06 जून, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||