|
एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका का रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 443 रनों का विशाल स्कोर बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड क़ायम किया है. श्रीलंका ने यह विश्व रिकॉर्ड नीदरलैंड के ख़िलाफ़ एम्सटेल्विन में खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में बनाया. इस मैच में श्रीलंका ने नौ विकेटों के नुकसान पर 443 रन बनाए. इससे पहले एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड 438 रनों का था जो दक्षिण अफ़्रीका ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया था.
इस मैच में जयसूर्या ने 104 गेंदों पर 157 रन बनाए जबकि तिलकरत्ने ने 117 रन बनाए और नाबाद रहे. जयसूर्या ने एक छक्का और 24 चौके मारे जबकि तिलकरत्ने ने दो छक्के और 14 चौके जड़े. श्रीलंका की इस पारी से सबसे ज़्यादा मायूसी मिली मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सेवर को जिन्होंने 10 ओवरों में एक विकेट के बदले 94 रन दिए. इससे पहले श्रीलंका ने वर्ष 1996 में केन्या के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में 398 रन बनाए थे. ग़ौरतलब है कि श्रीलंका की टीम इन दिनों पूरे फ़ॉर्म में है और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में एकदिवसीय सिरीज़ में श्रीलंका ने इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर 5-0 से हराया है. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड 16 मार्च, 2006 | खेल लारा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड26 नवंबर, 2005 | खेल लारा 11,000 रन बनानेवाले दूसरे सूरमा25 नवंबर, 2005 | खेल इंज़माम ने मियाँदाद का रिकॉर्ड छुआ21 नवंबर, 2005 | खेल वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल सचिन अब गावसकर के रिकॉर्ड के बराबर11 दिसंबर, 2004 | खेल कुंबले ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड11 दिसंबर, 2004 | खेल मुरली ने रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया07 अगस्त, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||