BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 जुलाई, 2006 को 12:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीत से गदगद हैं राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़
पैंतीस साल बाद भारत ने वेस्टइंडीज़ में सिरीज़ जीती
पैंतीस साल बाद वेस्टइंडीज़ को वेस्टइंडीज़ की धरती पर टेस्ट सिरीज़ में हराने के बाद कप्तान राहुल द्रविड़ काफ़ी ख़ुश हैं.

जीत से गदगद कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी. वनडे सिरीज़ में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सिरीज़ में दो बार जीत के काफ़ी क़रीब थी.

लेकिन चौथे और आख़िरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करके भारत ने सिरीज़ 1-0 से जीत ली. 35 साल पहले अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज़ को वेस्टइंडीज़ में हराया था.

द्रविड़ ने कहा, "हम हमेशा 1971 की टीम के बारे में सुनते आए हैं. भारत ने 35 साल पहले जब वेस्टइंडीज़ को वेस्टइंडीज़ में हराया था, उस समय मौजूदा टीम से सिर्फ़ अनिल कुंबले ही पैदा हुए थे."

भारतीय टीम के लिए इस जीत का महत्व इसलिए भी ज़्यादा था क्योंकि 20 साल बाद भारत ने उपमहाद्वीप के बाहर किसी मज़बूत टीम पर जीत हासिल की है. इस बीच भारत ने ज़िम्बाब्वे को ज़रूर हराया था.

बधाई

कप्तान द्रविड़ ने कहा, "यह टीम के लिए अच्छी बात है कि उसे भी याद रखा जाएगा. हमें इसके लिए कड़ी मेहनत की. मेरा मानना है कि टीम जीत की हक़दार थी."

1971 में विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे अजित वाडेकर ने राहुल द्रविड़ को इस जीत के लिए बधाई दी. हालाँकि उनका मानना था कि टीम को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी चाहिए.

पूर्व कप्तान कपिलदेव ने भी राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की है और कहा कि आख़िरकार टीम ने उपमहाद्वीप के बाहर जीत हासिल कर ही ली.

राहुल द्रविड़ को जमैका टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. कम स्कोर वाले इस मैच में द्रविड़ ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली थी.

इस टेस्ट के दौरान ही राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नौ हज़ार रन भी पूरे किए. द्रविड़ के अलावा जमैका टेस्ट में अनिल कुंबले और श्रीसंत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार एक पारी में पाँच या उससे ज़्यादा विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>