|
तेज़ गेंदबाज़ फ़्रेड ट्रूमैन नहीं रहे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ फ़्रेड ट्रूमैन का निधन हो गया है. वे 75 वर्ष के थे और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे. ट्रूमैन टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले और 307 विकेट लिए. 1976 में वेस्टइंडीज़ के ऑफ़ स्पिनर लांस गिब्स ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था. ट्रूमैन ने 1949 में यॉर्कशॉयर की ओर से खेलना शुरू किया था और 20 साल बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अपने क्रिकेट जीवन में उन्होंने 2000 से ज़्यादा विकेट लिए. करियर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ट्रूमैन ने वर्ष 2000 तक बीबीसी के लिए टेस्ट मैच विशेषज्ञ के रूप में काम किया.
यॉर्कशॉयर में छह फरवरी 1931 को जन्मे ट्रूमैन ने अपना पहला टेस्ट मैच 1952 में भारत के ख़िलाफ़ हेडिंग्ले में खेला था. उन्होंने उस मैच में सात विकेट लिए. उसी सिरीज़ में उन्होंने किसी भी तेज़ गेंदबाज़ की ओर से उस समय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओल्ड ट्रैफ़र्ड में 31 रन देकर आठ विकेट चटकाए. ट्रूमैन का एक्शन काफ़ी शानदार था और अपने एक्शन के कारण वे अपनी गेंद में और गति लाते थे. अगस्त 1964 में ओवल के मैदान पर उन्होंने 300वाँ टेस्ट विकेट हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया के नील हॉवके उनके 300वें शिकार थे. 1972 में कुछ समय के लिए ट्रूमैन ने डर्बीशायर की ओर से एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व स्क्वैश चैंपियन रौशन का निधन07 जनवरी, 2006 | खेल मीडिया दिग्गज केरी पैकर का निधन27 दिसंबर, 2005 | खेल फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज बेस्ट का निधन25 नवंबर, 2005 | खेल पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक़ अली का निधन18 जून, 2005 | खेल पूर्व क्रिकेटर फ़ज़ल महमूद का निधन30 मई, 2005 | खेल सौ वर्षीय ओलंपियन का निधन21 अप्रैल, 2005 | खेल पूर्व क्रिकेट कप्तान विजय हज़ारे का निधन18 दिसंबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||