BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 नवंबर, 2005 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज बेस्ट का निधन
जॉर्ज बेस्ट
जॉर्ज बेस्ट मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 178 गोल कर चुके हैं
ब्रिटेन के जाने-माने फुटबॉल स्टार जॉर्ज बेस्ट का निधन हो गया है, वे 59 वर्ष के थे.

मैनचेस्टर यूनाइटेड और उत्तरी आयरलैंड के इस करिश्माई खिलाड़ी ने अपना फुटबॉल करियर 17 वर्ष की उम्र में शुरू किया था.

1968 में 'यूरोपियन फुटबॉलर ऑफ़ ईयर' का ख़िताब पाने वाले बेस्ट को ब्रितानी फुटबॉल के सर्वकालिक श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है.

उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 466 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 178 गोल किए थे.

1960 के दशक में उन्होंने ब्रितानी फुटबॉल जगत पर राज किया, उन्हें किसी पॉप स्टार जैसी लोकप्रियता मिली और उनके प्रशंसकों की संख्या तेज़ी से बढ़ती गई.

 वे अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली फुटबॉलरों में हैं, ब्रिटेन ने जितने फुटबॉलर पैदा किए हैं बेस्ट उनमें से एक हैं
टोनी ब्लेयर

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने जॉर्ज बेस्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की "वे अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली फुटबॉलरों में हैं, ब्रिटेन ने जितने फुटबॉलर पैदा किए हैं बेस्ट उनमें से एक हैं."

आयरलैंड के प्रधानमंत्री बर्टी अहन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने कहा, "जॉर्ज को हमेशा बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा, वे फुटबॉल के बड़े महारथी थे."

ब्रिटेन की टीम के पूर्व कप्तान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए बेस्ट के साथ खेल चुके सर बॉबी चार्ल्टन ने कहा, "उन्होंने फुटबॉल के क्षेत्र में बहुत अहम योगदान किया है, जिसने भी उन्हें खेलते देखा है वह उन्हें नहीं भूल सकता."

इस सप्ताहांत होने वाले प्रीमियरशिप के फुटबॉल मैचों में बेस्ट की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा जाएगा.

बेस्ट को अक्तूबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे किडनी के संक्रमण से परेशान थे, बाद में उनके फेफड़े भी संक्रमण हो गया जिसके बाद अंदरूनी रक्त स्राव शुरू हो गया.

इससे पहले बेस्ट बहुत अधिक शराब पीने के कारण काफ़ी तकलीफ़ उठा चुके थे, वर्ष 2002 में उनका लिवर बदला गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>