BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 जून, 2005 को 21:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील ने जीता कन्फ़ेडरेशंस कप
एड्रियानो
एड्रियानो ने दो गोल किए
ब्राज़ील ने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को हराकर कन्फ़ेडरेशंस कप जीत लिया है.

ब्राज़ील के चार गोलों के जवाब में अर्जेंटीना की टीम सिर्फ़ एक ही गोल कर पाई.

ब्राज़ील के स्ट्राइकर एड्रियानो ने दो गोल किए जबकि कप्तान रोनाल्डिनियो और काका ने एक एक गोल किया.

इस जीत के साथ ही ब्राज़ील ने इसी महीने विश्व कप क्वालीफ़ाइंग मैच में अर्जेंटीना के हाथों ब्यूनस ऑयर्श में मिली हार का बदला भी ले लिया.

आक्रामक खेल

मैच की शुरुआत से ही ब्राज़ील ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. पहला मौका मिलते ही एड्रियानो ने अपने बाएँ पैर का कमाल दिखाया.

डी बॉक्स के पास से मारा गया ज़बर्दस्त शॉट को अर्जेन्टीना के गोलकीपर लुक्स रोक नहीं पाए. दूसरा गोल किया काका ने रोबिन्हो के पास पर.

सिर्फ 16 मिनट में ही ब्राज़ील 2-0 से आगे था.

दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही कप्तान रोनाल्डिनियो ने सिसिन्हो के पास पर तीसरा गोल दाग दिया.

चौथे गोल के हीरो एक बार फिर रहे एड्रियानो जिन्होंने सिसिन्हो के पास पर हेड कर के गोल किया.

पूरे मैच में ब्राज़ील की टीम हावी रही और अर्जेंटीना के पास इस हमले का कोई जवाब नहीं दिखा.

अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल पाबलो आइमर ने ज़नेटी के क्रास पर किया. ब्राज़ील की अर्जेंटीना पर यह 34वीं जीत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>