|
जर्मनी और अर्जेंटीना सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान जर्मनी और अर्जेंटीना की टीमें कन्फ़ेडरेशंस कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. जर्मनी ने ट्यूनीशिया को 3-0 से मात दी जबकि अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराया. कोलोन में हुए मैच में मेजबान जर्मनी की ओर से सभी तीन गोल मैच के आख़िरी 16 मिनट में हुए. जबकि न्यूरेमबर्ग में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के हीरो रहे अर्जेंटीना के लुसियानो फ़िग्वेरोवा. फ़िग्वेरोवा ने चार में से तीन गोल मारे. मैच ख़त्म होने के 20 मिनट पहले तक अर्जेंटीना की टीम 3-2 से आगे थी लेकिन फ़िग्वेरोवा ने अपनी है-ट्रिक पूरी करते हुए अर्जेंटीना को 4-2 से जीत दिला दी. इन नतीजों के साथ ही ग्रुप ए में मेजबान जर्मनी और अर्जेंटीना दोनों छह-छह अंक के साथ शीर्ष पर रहे. ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया को एक भी अंक हासिल नहीं हो पाया. दबाव जर्मनी की जीत के साथ ही कोच जुरगन क्लिंसमैन पर से भी दबाव कम हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले मैच में 4-3 से जीत हासिल करने के बावजूद जर्मनी की आलोचना हुई थी और उसकी रक्षा पंक्ति पर सवाल भी उठे थे.
लेकिन ट्यूनीशिया को 3-0 के अंतर से हराने के बाद जर्मनी के हौसले बुलंद हैं. पहले हाफ़ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ़ के 74वें मिनट तक भी स्थिति पुरानी ही थी. लेकिन इसी समय जर्मनी के कप्तान माइकल बलाक ने पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. और फिर 16 मिनट के भीतर जर्मनी ने एक के बाद एक तीन गोल दाग़ दिए. अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 12वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन अर्जेंटीना के मैच के असली हीरो रहे फ़िग्वेरोवा. जिन्होंने तीन गोल किए. रविवार को ग्रुप बी के मुक़ाबले होंगे. अपने पहले मैच में ग्रीस को मात देने वाली ब्राज़ील की टीम मैक्सिको से भिड़ेगी जबकि ग्रीस का मुक़ाबला जापान से होगा. कन्फ़ेडरेशंस कप में छह कन्फ़ेडरेशन की चैम्पियन टीमें शामिल होती हैं जबकि मेजबान देश और विश्व कप चैम्पियन को प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिलता है. इस प्रतियोगिता में अफ़्रीकी ज़ोन से ट्यूनीशिया, एशियाई ज़ोन से जापान, उत्तरी, केंद्रीय और कैरेबियाई ज़ोन से मैक्सिको, यूरोपीय ज़ोन से ग्रीस, दक्षिण अमरीका ज़ोन से अर्जेंटीना और ओसियाना ज़ोन से ऑस्ट्रेलिया की टीमें भाग ले रही हैं. जर्मनी को मेजबान देश होने के नाते और ब्राज़ील को विश्व कप चैम्पियन होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है. हालाँकि ब्राज़ील की टीम कोपा अमरीका कप चैम्पियन भी है इस कारण उप विजेता अर्जेंटीना को दक्षिण अमरीकी ज़ोन से प्रवेश मिला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||