BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 अगस्त, 2004 को 11:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिक फ़ुटबॉल का स्वर्ण अर्जेंटीना को
तेवेज़
तेवेज़ ने इस प्रतियोगिता में आठ गोल किए
अर्जेंटीना ने एथेंस ओलंपिक में पुरुषों की फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया है.

अर्जेंटीना ने फ़ाइनल में पराग्वे को 1-0 से हराया. 52 साल बाद अर्जेंटीना ने ओलंपिक में स्वर्ण जीता है.

स्टार खिलाड़ी कार्लोस तेवेज़ ने एथेंस ओलंपिक के दौरान अपना आठवाँ गोल दाग़ा और अपने देश को जीत दिला दी.

शानदार प्रदर्शन

20 वर्षीय तेवेज़ ने मैच शुरू होने के 17 मिनट बाद ही पराग्वे के कई खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी.

News image
पराग्वे के दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया गया

पराग्वे को भी मैच के दौरान कई मौक़े मिले. लेकिन दूसरे हाफ़ में उसके दो खिलाड़ियों को रेफ़री ने मैदान से बाहर भेज दिया.

एमिलियो मार्टिनेज़ को अर्जेंटीना के खिलाड़ी के चेहरे पर अपनी कुहनी से मारने के कारण मैदान से भेजा गया.

जबकि फ़िग्वेरेडो को जान-बूझकर गेंद हाथ से पकड़ने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

दो दक्षिण अमरीकी देशों अर्जेंटीना और पराग्वे के बीच फ़ाइनल मैच देखने के लिए क़रीब 41 हज़ार लोग स्टेडियम में जुटे थे.

बोका जूनियर्स की ओर से खेलने वाले तेवेज़ ओलंपिक में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने प्रतियोगिता में आठ गोल किए.

अर्जेंटीना की टीम 1928 और 1996 में ओलंपिक की उप-विजेता रही थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>