|
विश्व कप फ़ुटबॉल की एशियाई टीमें तय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान, सऊदी अरब, जापान और दक्षिण कोरिया अगले वर्ष विश्व कप फ़ुटबॉल में खेलनेवाले एशियाई देश होंगे. चारों देंशों ने बुधवार को अपने मैच जीतकर जर्मनी के शहर म्यूनिख़ में होनेवाले अगले विश्व कप फ़ुटबॉल में पहुँचने के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया. ईरान में इस उपलब्धि के बाद तो ज़बरदस्त उत्साह है और हज़ारों ईरानवासी अपनी टीम की जीत के बाद खुशी जताने के लिए सड़कों पर निकल आए. बताया जा रहा है कि ईरान में 26 वर्ष पहले हुए इस्लामी विद्रोह के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए. वैसे लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस सतर्क हो गई लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि माहौल खुशनुमा था इसलिए सुरक्षाकर्मी अलग खड़े रहे. ईरान ने बहरीन को 1-0 से हराकर विश्व कप में खेलने के लिए रास्ता साफ़ किया. ईरान इससे पहले 1978 और 1998 के विश्व कप फ़ुटबॉल में खेल चुका है. अन्य टीमें
सऊदी अरब ने रियाद में उज़बेकिस्तान की टीम को 3-0 से हराकर विश्व कप का सफ़र तय किया. वहीं जापान ने उत्तर कोरिया को 2-0 से हराया. दक्षिण कोरिया ने कुवैत को 4-0 से हराया और इस तरह लगातार छठी बार विश्व कप फ़ुटबॉल में खेलने के लिए जगह बनाई. 2002 की विश्व कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जापान और दक्षिण कोरिया में हुई थी जिसमें दक्षिण कोरिया सेमीफ़ाइनल तक पहुँचा था जहाँ वह जर्मनी से हार गया. बाद में फ़ाइनल में ब्राज़ील ने जर्मनी को हराकर विश्व कप जीत लिया. जापान अंतिम 16 टीमों में तो पहुँचा लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल में जगह नहीं बना पाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||