|
मैनचेस्टर यूनाइटेड पर ग्लेज़र का नियंत्रण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी व्यवसायी मैल्कम ग्लेज़र ने इंग्लैंड के मशहूर फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्ट यूनाइटेड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने इसकी पुष्टि की है कि मैल्कम ग्लेज़र अब क्लब के 75 फ़ीसदी से ज़्यादा शेयर के मालिक हैं. अब ग्लेज़र न सिर्फ़ इस कंपनी का निजी स्वामित्व हासिल कर सकते हैं बल्कि चाहें तो शेयर बाज़ार से भी कंपनी को हटा सकते हैं. ग्लेज़र अब कंपनी के अन्य शेयरधारकों की मंज़ूरी के बिना ग्लेज़र कोई भी क़दम उठा सकते हैं. ये सौदा क़रीब एक अरब डॉलर का कर्ज़ लेकर हुआ है. जानकार अब इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि कैसे कर्ज़ पर लगने वाला ब्याज चुकाया जाएगा. फ़ायदा मैनचेस्टर यूनाइटेड उन चंद फ़ुटबॉल क्लबों में से एक है जिस पर कोई कर्ज़ नहीं है और क्लब फ़ायदे में है.
लेकिन ग्लेज़र ने क्लब को ख़रीदने के लिए इतनी बड़ी राशि कर्ज़ में ली है कि उन्हें क्लब का राजस्व बढ़ाना होगा. मैनचेस्टर यूनाइटेड की कमाई के तीन स्रोत हैं- मैच टिकट, टेलीविज़न अधिकार और व्यापार. ओल्ड ट्रैफ़र्ड में मैनचेस्टर यूनाइटेड के ग्राउंड पर मैच देखने के लिए दर्शकों को शायद सबसे कम राशि देनी पड़ती है. लेकिन अब प्रशंसकों को लगता है कि ग्लेज़र टिकटों की क़ीमत बढ़ा सकते हैं. प्रीमियरशिप में टेलीविज़न अधिकार के मुद्दे पर 19 अन्य क्लबों के साथ समझौता होता है. लेकिन ग्लेज़र अब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अलग से टीवी अधिकार बेचने की सोच रहे हैं. मैनचेस्टक यूनाइटेड के प्रशंसकों का कहना है कि वे इस सौदे के ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने इस सौदे को 'क्लब की मौत' की संज्ञा दी है. विरोध करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने धमकी दी है कि वे शनिवार को होने वाले एफ़ए कप फ़ाइनल मैच के दौरान विरोध कर सकते हैं. एफ़ए कप का फ़ाइनल मैच शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सेनल के बीच कार्डिफ़ में होना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||