BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अक्तूबर, 2004 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्वाटेमाला की वेश्याओं ने बनाई फ़ुटबॉल टीम
News image
इस फ़ुटबॉल टीम की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है
ग्वाटेमाला की यौनकर्मी महिलाओं ने काम की ख़राब स्थितियों को जनता और मीडिया के सामने रखने के लिए एक अनोखा तरीक़ा ढूँढ़ निकाला है.

उन्होंने अपनी एक फ़ुटबॉल टीम बनाई है और इनका मैच देखने के लिए भारी भीड़ भी वहाँ जुट रही है.

हालाँकि वे हमेशा तो जीत नहीं पातीं लेकिन उनका उद्देश्य ज़रूर पूरा हो रहा है.

हाल ही में महिला पुलिस की फ़ुटबॉल टीम के हाथों यौनकर्मी महिलाओं की टीम 'स्टार्स ऑफ़ द ट्रैक्स' 3-1 से हार गई लेकिन उन्हें भरपूर प्रचार मिला.

टीम की ओर से गोल करने वाली वलेरिया कहती हैं, "लोग यहाँ आकर हमें बधाई देते हैं और हमें कहते हैं कि हमें अपना अच्छा काम जारी रखना चाहिए."

मान्यता

ग्वाटेमाला में इन यौनकर्मी महिलाओं के काम को क़ानूनी मान्यता मिली हुई है लेकिन उन्हें सेक्स के नाम पर सिर्फ़ ढाई डॉलर ही मिलते हैं.

 लोग यहाँ आकर हमें बधाई देते हैं और हमें कहते हैं कि हमें अपना अच्छा काम जारी रखना चाहिए
एक खिलाड़ी

और तो और उन्हें पुलिस भी बहुत ज़्यादा प्रताड़ित करती है. टीम की डिफ़ेंडर बीट्रिज़ कहती हैं, "मिलजुल कर रहने की शक्ति का अंदाज़ा एक सुखद एहसास है."

बीट्रिज़ के अनुसार जब वे काम करती हैं तो उन्हें अकेले ही कमरे में बंद रहना पड़ता है.

फ़ुटबॉल के मैदान पर अपना जलवा दिखाने की कोशिश कर रही यौनकर्मी महिलाओं की टीम अपनी छवि भी सुधारना चाहती है.

दरअसल पिछले महीने एमेच्योर लीग से इस टीम को इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम के प्रशंसकों पर आरोप लगे कि वे काफ़ी ग़ाली-गलौज करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>