|
तीसरे बेटे का नाम क्रूज़ रखा बेकम ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के स्टार फ़ुटबॉलर डेविड बेकम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकम ने अपने तीसरे बेटे का नाम क्रूज़ रखा है. विक्टोरिया ने रविवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में सीजेरियन ऑपरेशन के बाद तीसरे बेटे को जन्म दिया. स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलनेवाले इंग्लैंड फ़ुटबॉल टीम के कप्तान बेकम ने कहा कि नए सदस्य के आने से परिवार बेहद खुश है. उन्होंने कहा,"वो बहुत आकर्षक और स्वस्थ है और उसकी माँ भी अच्छी है. उसके होंठ और नाक विक्टोरिया जैसे हैं". ब्रूकलिन, रोमियो और क्रूज़ बेकम के पहले दोनों बेटों के नाम ब्रूकलिन और रोमियो हैं. ब्रूकलिन अभी पाँच और रोमियो दो वर्ष का है. क्रूज़ स्पेन और दक्षिण अमरीका में एक बेहद आम नाम है मगर प्रायः ये आख़िरी नाम होता है यानी सरनेम. मगर बेकम और उनकी पत्नी को ये नाम भा गया और उन्होंने फिर अपने तीसरे बेटे को यही नाम देने का फ़ैसला किया. फ़िलहाल दिलचस्प ख़बर ये है कि बेकम के लिए दीवाने इंग्लैंड में इस बात पर सट्टे लगने शुरू हो गए हैं कि उनका तीसरा बेटा बड़ा होकर इंग्लैंड के लिए फ़ुटबॉल खेलेगा कि नहीं. बेकम दंपति इंग्लैंड में बेकम दंपति अक्सर सुर्ख़ियों में रहा करते हैं. वे पहली बार 1997 में मिले थे मगर शादी हुई 1999 में जब पहले बेटे ब्रूकलिन का जन्म हो चुका था. विक्टोरिया ने पॉप गायन के क्षेत्र में काफ़ी नाम कमाया और वे स्पाइस गर्ल्स की टीम की अभिन्न सदस्य थीं जो बाद में बिखर गया. पिछले वर्ष उनका गाया एक गाना इंग्लैंड में म्यूज़िक चार्ट में तीसरे नंबर तक पहुँच गया था मगर पिछले साल ही नवंबर में उन्होंने कहा कि वे संगीत छोड़कर अब फ़ैशन डिज़ाइनिंग पर ध्यान देना चाहती हैं और घर चलाना चाहती हैं. बेकम दंपति को लेकर पिछले वर्ष विवाद भी रहा जब ऐसी ख़बर आई कि डेविड बेकम का कथित तौर पर किसी और महिला से संबंध है. मगर बेकम ने इन ख़बरों को निराधार क़रार दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||