|
स्पेन में ही रहना चाहते हैं बेकम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान और स्पेन के रियाल मैड्रिड क्लब से खेल रहे डेविड बेकम का कहना है कि वे अगले सत्र में भी रियाल से ही खेलना चाहते हैं. पिछले कुछ महीनों से मीडिया में ये अटकलें चल रहीं हैं कि बेकम वापस इंग्लैंड आना चाहते हैं और हो सकता है कि अगले सत्र में वे इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलें. लेकिन बेकम का ताज़ा बयान इन अटकलों को विराम देने की कोशिश है. बेकम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी विक्टोरिया और उनके दोनों बच्चे जल्द ही स्पेन के उनके नए घर में आ जाएँगे. बेकम ने कहा, "रियाल मैड्रिड के साथ मैं लंबे समय तक जुड़ा रहना चाहता हूँ. मैं यहाँ अभी सिर्फ़ एक सत्र ही खेल पाया हूँ और मुझे लगता है कि रियाल के लिए मुझे और भी बहुत कुछ करना है." अटकलें ये चल रहीं थी कि बेकम अपनी पारिवारिक समस्याओं के कारण वापस इंग्लैंड आना चाहते हैं. लेकिन बेकम ने अपने परिवार के स्पेन आने का बयान देकर इसका भी जवाब देने की कोशिश की है. रियाल मैड्रिड का यह सत्र काफ़ी ख़राब रहा है उन्हें चैंपियंस लीग में भी हार का सामना करना पड़ा और ला लीगा का ख़िताब भी उन्हें गँवाना पड़ा है. बेकम ने कहा, "प्रशंसकों का मेरे प्रति समर्थन गज़ब का रहा है. मैं रियाल को सफलता दिलाकर उनके प्रति अपना आभार जताना चाहता हूँ." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||