|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िदान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित
ज़िनेदिन ज़िदान को फ़ुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फ़ीफ़ा ने वर्ष 2003 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है. फ़्रांस के खिलाड़ी और फ़ुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले ज़िदान को ये ख़िताब तीसरे साल दिया जा रहा है. इससे पहले वह 1998 और वर्ष 2000 में ये ख़िताब पा चुके हैं. उन्होंने थिएरी हेनरी और रोनाल्डो को पछाड़कर ये सम्मान प्राप्त किया है. इंगलैंड के फ़ुटबॉल कप्तान डेविड बेकम इस होड़ में सातवें इस स्थान पर रहे.
ज़िदान को 35 प्रशिक्षकों ने पहले स्थान पर रखा जबकि 26 रोनाल्डो के पक्ष में थे. इसके बाद ज़िदान का कहना था, "इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार ये इनाम जीते क्योंकि ये हर बार काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है." उनका कहना था कि थिएरी और रोनाल्डो से मुक़ाबला करना भी अपने आप में एक संतुष्टि ही है. ज़िदान के अनुसार ख़ासतौर पर जबकि प्रशिक्षकों की ओर से ये सम्मान दिया जा रहा हो तो ये ख़ास हो ही जाता है. इस बीच ब्राज़ील को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का ख़िताब मिला है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||