|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेकम की आत्मकथा की ज़बरदस्त बिक्री
इंग्लैंड के फ़ुटबॉल सितारे डेविड बेकम की चीन और जापान जैसे एशियाई देशों में लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. स्पेन के रियाल मैड्रिड क्लब की ओर से फ़ुटबॉल खेल रहे डेविड बेकम की आत्मकथा 'डेविड बेकम: माई साइड' की चीन में ज़बरदस्त बिक्री हो रही है. बेकम की आत्मकथा चीन के कई शहरों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताबों की सूची में सबसे ऊपर है. अख़बार चाइना डेली का कहना है कि पिछले हफ़्ते चीन में रिलीज़ हुई बेकम की आत्मकथा को ख़रीदने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ दुकानों पर उमड़ गई है. अख़बार के अनुसार दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. यह पुस्तक चीन में 29.80 युआन में बिक रही है. सिटी प्रेस के मुख्य उपसंपादक ही यूसिंग ने बताया, "हमने उम्मीद की थी कि किताब की बिक्री अच्छी होगी, लेकिन बिक्री उम्मीद से कहीं ज़्यादा हो रही है." रियाल मैड्रिड से क़रार करने के बाद अगस्त में बेकम ने चीन का दौरा किया था. रियाल मैड्रिड की टीम ने वहाँ मैच भी खेला था. उस दौरान बेकम की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा था, जब हज़ारों की संख्या में लोग सिर्फ़ बेकम को देखने के लिए हवाईअड्डे से लेकर स्टेडियम तक जमा थे. जुलाई में रियाल मैड्रिड ने बेकम को मैनचेस्ट युनाइटेड से चार करोड़ डॉलर में साइन किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||