|
अब किस करवट बैठेंगे बेकम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान और स्पेन के प्रतिष्ठित रियाल मैड्रिड क्लब से खेल रहे डेविड बेकम के वापस इंग्लैंड के किसी क्लब से खेलने की चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी है. डेविड बेकम पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर रियाल मैड्रिड खेलने गए थे. लेकिन अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सत्र के ख़त्म होने के बाद बेकम फिर इंग्लैंड के किसी क्लब से खेलते देखे जाएँगे. सबसे ज़्यादा बेकम के चेल्सी जाने की अटकलें लग रही हैं, क्योंकि चेल्सी के पास पैसे की कोई कमी नहीं. ख़बरें तो यहाँ तक आ रही हैं कि चार करोड़ पौंड में बेकम चेल्सी आ सकते हैं. हालाँकि रियाल मैड्रिड क्लब की ओर से ऐसी अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की जा रही है. क्लब के प्रवक्ता ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "हम इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि हमारे खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में कई तरह की ख़बरें आ रही हैं." वजह कहा जा रहा है कि बेकम का सिर्फ़ एक सत्र के बाद ही रियाल मैड्रिड से वापसी की अटकलों की वजह है उनका परिवार.
बेकम को साइन करने की होड़ में सबसे आगे चेल्सी है लेकिन इस साल इंग्लिश प्रीमियरशिप जीतने वाले क्लब आर्सनल को भी दावेदार माना जा रहा है. वैसे रियाल मैड्रिड में अपने खेल की बदौलत बेकम को खूब सराहना तो मिली है लेकिन उनका क्बल इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. रियाल मैड्रिड इस साल चैंपियंस लीग के सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुँच पाया और उसे फ़्रांस के क्लब मोनैको से हार का सामना करना पड़ा. पिछले साल स्पेनिश लीग का ख़िताब जीतने वाला रियाल मैड्रिड इस साल बुरे दौर से गुजर रहा है और उसे वैलेंसिया और बार्सिलोना से कड़ी टक्कर मिल रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||