|
बेकम ने औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान डेविड बेकम ने वेल्स के ख़िलाफ़ मैच में जान-बूझकर फ़ाउल करने के मामले में औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी है. नौ अक्तूबर को विश्व कप क्वालीफ़ाइंग राउंड के एक मैच में इंग्लैंड ने वेल्स को 2-0 से हरा दिया था. लेकिन मैच ख़त्म होने से थोड़ी देर पहले बेकम को चोट लग गई थी. थोड़ी देर बाद मैदान में दोबारा आया बेकम ने फ़ाउल किया और रेफ़री ने उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया. इसका मतलब यह था कि वे अज़रबैजान के ख़िलाफ़ मैच में नहीं खेल पाते. हालाँकि बाद में चोट के कारण उन्हें चार हफ़्ते के लिए आराम करने को कह दिया गया. लेकिन बेकम ने एक अख़बार डेली टेलिग्राफ़ के साथ बातचीत में कह दिया कि उन्होंने जान-बूझकर फ़ाउल किया था क्योंकि वे जानते थे कि चोट के कारण उन्हें ऐसे भी कुछ दिनों तक मैच में नहीं खेलना है. आपत्ति बेकम का यह बयान मीडिया में आने के बाद इंग्लैंड के कोच स्वेन योरान इरिक्सन ने इस पर कड़ी आपत्ति की और कहा कि वे बेकम पर कार्रवाई कर सकते हैं. फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने भी इस मामले पर बैठक बुलाने का फ़ैसला किया. लेकिन अब बेकम ने माफ़ी मांगी है और कहा है कि उनसे सवाल पूछा गया था और उन्होंने ईमानदार जवाब देने की कोशिश की. बेकम ने कहा, "मैं जानता हूँ कि वह ग़लत था. मैं फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन, टीम के कोच, साथी खिलाड़ियों और इंग्लैंड के समर्थकों से माफ़ी माँगता हूँ." एक बयान में बेकम ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोच इरिक्सन से भी माफ़ी माँगी है. बेकम के जान-बूझकर फ़ाउल करने वाले बयान पर फ़ीफ़ा ने भी आपत्ति की थी. फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सैप ब्लैटर ने कहा कि उन्हें बेकम के बयान से निराशा भी हुई है और अजूबा भी हुआ है. ब्लैटर ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के फ़ुटबॉल एसोसिएशन से भी इस बारे में बात की है और वे इस पर नज़र रखे हुए हैं कि एसोसिएशन क्या क़दम उठाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||