|
सबसे ज़्यादा कमाई डेविड बेकम की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के कप्तान और स्पेन के प्रतिष्ठित रियाल मैड्रिड से खेल रहे डेविड बेकम दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं. पिछले साल बेकम की कमाई दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ियों से ज़्यादा हुई. उनकी कुल कमाई एक करोड़ 50 लाख पौंड रही. फ़्रांस की एक फ़ुटबॉल पत्रिका के अनुसार रियाल मैड्रिड ने बेकम को 44 लाख पौंड दिए जबकि उनकी बाक़ी की कमाई विज्ञापनों से हुई. इस धनी फ़ुटबॉल खिलाड़ियों की सूची में बेकम के बाद रियाल मैड्रिड के उनके साथी ब्राज़ील के रोनाल्डो और फ़्रांस के ज़िनेदिन ज़िदान हैं.
इंग्लिश प्रीमियरशिप के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं इंग्लैंड टीम के स्ट्राइकर और लीवरपुल से खेलने वाले माइकल ओवेन. क्लब मैनेजरों में सबसे ज़्यादा कमाई की मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर सर एलेक्स फ़र्ग्यूसन. हालाँकि फ़र्ग्यूसन की कमाई के बारे में जानकारी आने के बाद कुछ लोगों को ज़रूर अचरज हो सकता है क्योंकि माना जाता था कि इंग्लैंड के कोच स्वेन गोरान इरिक्सन को अच्छी क़ीमत मिल रही है. लेकिन इरिक्सन सर फ़र्ग्यूसन से पीछे हैं. इस साल अपने क्लब आर्सेनल को प्रीमियरशिप का ख़िताब दिलाने वाले आर्सेन वेंगा का स्थान तो और पीछे हैं और उनकी कमाई रही 23 लाख पौंड. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||