|
गोल दागने के बाद चल बसा जूनियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर में फ़ेडेरेशन कप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई. रविवार को मोहनबगान के ख़िलाफ़ अपनी टीम डेम्पो के लिए गोल दागने के तुरंत बाद क्रिस्टियानो डी लीमा जूनियर नाम का खिलाड़ी मैदान में ही गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. ब्राज़ील में पैदा हुए 24 वर्षीय क्रिस्टियानो ने इसी साल अक्टूबर में गोवा के डेम्पो क्लब की ओर से खेलना शुरू किया था. जब खेल के 78वें मिनट में वह मैदान में गिरा, उसकी टीम डेम्पो 2-0 से आगे चल रही थी. डेम्पो ने पहली बार फ़ेडरेशन कप प्रतियोगिता जीती है. टक्कर उसकी मौत कैसे हुई यह अभी अस्पष्ट है. हालाँकि गोल करने के दौरान उसकी मोहनबगान के गोलकीपर से टक्कर हुई थी. अखिल भारतीय फ़ुटबॉल परिसंघ के प्रमुख अलबर्तो कोलासो ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "गोल करने के बाद उसकी गोलकीपर के साथ टक्कर हो गई थी. उसी के बाद वह ज़मीन पर गिरा." उन्होंने कहा, "उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. हालाँकि उस समय वह बेजान दिख रहा था." बंगलौर के होस्मत अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||