BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 मई, 2005 को 19:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियरशिप का ख़िताब
चेल्सी टीम
चेल्सी ने क़रीब 50 साल बाद ये ख़िताब जीता है
इंग्लैंड के मशहूर फ़ुटबॉल क्लब चेल्सी ने इस साल प्रीमियरशिप पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया है. वैसे तो चेल्सी की टीम तो पहले ही प्रीमियरशिप जीत चुकी थी.

लेकिन शनिवार को चार्ल्टन के साथ मैच के बाद आधिकारिक रूप से उन्हें प्रीमियरशिप विजेता की ट्रॉफ़ी प्रदान की गई. इस मैच में चेल्सी ने चार्ल्टन को 1-0 से मात दी.

इसी सप्ताह के शुरू में चैंपियंस लीग में जीत हासिल करने का चेल्सी का सपना टूट गया था और उसे इंग्लैंड के ही फ़ुटबॉल क्लब लिवरपूल ने हरा दिया था.

शनिवार के मैच में भी चेल्सी को गोल करने के लिए एड़ी-चोटी का पसीना एक करना पड़ा. चार्ल्टन ने लंबे समय तक उन्हें गोल करने से रोके रखा.

हाफ़ टाइम तक स्कोर बिना किसी गोल के बराबरी पर था. दूसरे हाफ़ में भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया और चार्ल्टन ने गोल करने की चेल्सी की कई कोशिशों पर पानी फेर दिया.

कई मौक़े पर चेल्सी की टीम भी दुर्भाग्यशाली रही. एक बार तो चेल्सी के कप्तान जॉन टेरी का हेडर गोल पोस्ट से टकरा कर लौट आया.

मैच के आख़िरी क्षणों में फ़्रैंक लैम्पार्ड के ख़िलाफ़ फ़ाउल हुआ और रेफ़री ने चेल्सी को पेनाल्टी दिया. चेल्सी के क्लॉउडी मैकेलेली ने शॉट लगाया लेकिन चार्ल्टन के गोलकीपर एंडरसन ने बचाव तो किया लेकिन गेंद उनसे टकराकर वापस मैकेलेली के पास आ गई जिसे उन्होंने गोल में डालने में कोई ग़लती नहीं की.

इस जीत के साथ ही चेल्सी को आधिकारिक रूप से प्रीमियरशिप विजेता की ट्रॉफ़ी दी गई. चेल्सी समर्थकों ने भी इस मौक़े पर जम कर जश्न मनाया.

चेल्सी एक और प्रीमियरशिप रिकॉर्ड बनाने के क़रीब है. चेल्सी ने अभी तक 91 अंक हासिल किए हैं जो मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड 92 अंक से सिर्फ़ एक अंक कम है.

और अभी चेल्सी को इस सत्र में दो मैच और खेलने हैं यानी यह रिकॉर्ड भी चेल्सी बना सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>