|
गोल करने से दस गुना मुश्किल काम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील की फ़ुटबॉल टीम के स्टार रोनाल्डो का कहना है कि अपनी प्रेमिका से शादी के बारे में बात करना उनके लिए विश्व कप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल में गोल करने से दस गुना मुश्किल काम था. रोनाल्डो और की प्रेमिका एक मॉडल डैनिएला सिकारेली हैं और दोनों ने दो जनवरी 2005 को शादी करने की योजना बनाई है. जब रोनाल्डो से पूछा गया कि ये सब कब और कैसे हुआ तो रोनाल्डो ने बताया कि उन्होंने शादी की बात डिनर के दौरान की. और फिर रोनाल्डो बोले, "विश्व कप के फ़ाइनल में दो गोल करने से ये दस गुना ज़्यादा मुश्किल काम था." उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में पड़ने से कहीं आसान है विश्व कप जीतना. जिस दिन रोनाल्डो ने सिकारेली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा उसी दिन हुए विश्व कप एक क्वालिफ़ायर्स मुक़ाबले में ब्राज़ील ने बोलिविया को 3-1 से शिकस्त दी थी. इस मैच में पहला गोल रोनाल्डो ने ही किया था. उस मैच के दौरान रोनाल्डो ने गोल करने के बाद कलाई सबको दिखाते हुए ख़ुशी मनाई थी. उस कलाई पर डी और आर लिखा हुआ था. इसके बाद सिकारेली ने कहा कि वो दिन उन दोनों के लिए व्यक्तिगत तौर पर और पेशेवर तौर पर दोनों ही तरह से अच्छा था. जर्मनी के विरुद्ध 2002 के विश्व कप फ़ाइनल में ब्राज़ील को 2-0 से जीत मिली थी और दोनों ही गोल रोनाल्डो ने किए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||