BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 जून, 2005 को 01:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील ने यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस को पीटा
ब्राज़ील
रॉबिन्हो को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
विश्व चैम्पियन ब्राज़ील ने कन्फ़ेडरेशंस कप फ़ुटबॉल में शानदार शुरुआत की है. जर्मनी में हो रही इस प्रतियोगिता में ब्राज़ील ने ग्रुप बी के एक मैच में यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस को 3-0 से हराया.

एक अन्य मैच में मैक्सिको ने एशियाई चैम्पियन जापान को 2-1 से हरा दिया. ब्राज़ील की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई एड्रियानो, रॉबिन्हो और जुनिन्हो.

पहले हाफ़ में ब्राज़ील को गोल करने के कई शानदार मौक़े मिले लेकिन 41वें मिनट के पहले उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई.

41वें मिनट में एड्रियानो ने बाएँ पैर से एक ज़बरदस्त शॉट लगाया. ऐसा शॉट जिससे ग्रीस के गोलकीपर भी चकमा खा गए और गेंद हवा में घूमती हुई गोल में चली गई.

शानदार खेल

लिपज़िग के नए स्टेडियम में क़रीब 42 हज़ार दर्शकों की उपस्थिति में हुए इस मैच के पहले हाफ़ में ब्राज़ील 1-0 से आगे था.

दूसरे हाफ़ में आई बारी रॉबिन्हो की. रोनाल्डो की अनुपस्थिति में स्ट्राईकर की भूमिका निभा रहे रॉबिन्हो ने प्रबंधन को निराश नहीं किया.

46वें मिनट में गिलबर्टो के पास पर रॉबिन्हो के गोल से ब्राज़ील ने ग्रीस पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

81 मिनट में काका की जगह मैदान पर उतरे जुनिन्हो ने 20 मीटर दूर से लिए फ़्री किक से गोल करके अपनी टीम को 3-0 से जीत दिला दी.

मैच के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन और एक बेहतरीन गोल से दिल जीतने वाले रॉबिन्हो को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

21 वर्षीय रॉबिन्हो के लिए टीम के कोच कार्लोस अल्बर्टो परेरा के पास भी प्रशंसा के शब्द थे. उन्होंने कहा कि रॉबिन्हो टीम के लिए बहुमूल्य हैं.

एक अन्य मैच में मैक्सिको ने पिछड़ने के बावजूद जापान को 2-1 से हरा दिया. अब ग्रुप बी में मैक्सिको और ब्राज़ील 3-3 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. ब्राज़ील का अगला मैच रविवार को मैक्सिको से होगा जबकि जापान ग्रीस से भिड़ेगा.

ग्रुप ए में मेजबान जर्मनी और अर्जेंटीना भी 3-3 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. ग्रुप ए की बाक़ी टीमें हैं- ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया.

कन्फ़ेडरेशंस कप में छह कन्फ़ेडरेशन की चैम्पियन टीमें शामिल होती हैं जबकि मेजबान देश और विश्व कप चैम्पियन को प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिलता है.

इस प्रतियोगिता में अफ़्रीकी ज़ोन से ट्यूनीशिया, एशियाई ज़ोन से जापान, उत्तरी, केंद्रीय और कैरेबियाई ज़ोन से मैक्सिको, यूरोपीय ज़ोन से ग्रीस, दक्षिण अमरीका ज़ोन से अर्जेंटीना और ओसियाना ज़ोन से ऑस्ट्रेलिया की टीमें भाग ले रही हैं.

जर्मनी को मेजबान देश होने के नाते और ब्राज़ील को विश्व कप चैम्पियन होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है. हालाँकि ब्राज़ील की टीम कोपा अमरीका कप चैम्पियन भी है इस कारण उप विजेता अर्जेंटीना को दक्षिण अमरीकी ज़ोन से प्रवेश मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>