|
चैम्पियंस लीग में खेल पाएगा लिवरपूल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप की प्रतिष्ठित चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता जीतने वाले इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल को अगले सत्र में भी चैम्पियंस लीग में खेलने का मौक़ा मिल गया है. 2004-05 सत्र का चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने के बावजूद लिवरपूल को 2005-06 के लिए स्थान नहीं मिल सका था. शुक्रवार को यूरोपीय फ़ुटबॉल संघ यूएफ़ा ने लिवरपूल को चैम्पियंस लीग के क्वालीफ़ाइंग राउंड में खेलने की अनुमति दे दी. दरअसल इंग्लिश प्रीमियरशिप में शीर्ष चार स्थान पर आने वाले क्लबों को ही चैम्पियंस लीग में खेलने का मौक़ा मिलता है. लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग का ख़िताब को जीता लेकिन प्रीमियरशिप में उसे पाँचवाँ स्थान ही मिल पाया. चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने के बाद से ही यह सवाल उठने लगा था कि क्या अपने ख़िताब की रक्षा का मौक़ा लिवरपूल को मिलेगा या नहीं. लेकिन शुक्रवार को यूएफ़ा की कार्यकारी समिति ने अपने नियमों में फेरबदल करते हुए लिवरपूल को मौक़ा दे दिया. अब चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने वाले क्लबों को अगले सत्र की प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिल जाएगा. यूएफ़ा की घोषणा के बाद लिवरपूल को अगले महीने चैम्पियंस लीग का पहला क्वालीफ़ाइंग मैच खेलने का मौक़ा मिल गया है. यूएफ़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लार्स क्रिस्टर ओल्सोन ने बीबीसी को बताया कि इस मुद्दे पर कार्यकारी समिति का फ़ैसला सर्वसम्मित से हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||