|
ब्राज़ील हारा, मैक्सिको सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कन्फ़ेडरेशंस कप में जीत से शुरुआत करने वाली विश्व चैम्पियन ब्राज़ील की टीम रविवार को मैक्सिको से हार गई. मैक्सिको ने अप्रत्याशित रूप से ब्राज़ील को 1-0 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली. ग्रुप बी के एक अन्य मैच में एशियाई चैम्पियन जापान ने भी यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस को 1-0 से हरा दिया. अब ग्रुप बी से सेमी फ़ाइनल में दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला ब्राज़ील और जापान के बीच बुधवार को होने वाले मैच के बाद ही हो पाएगा. ग्रुप ए से अर्जेंटीना और जर्मनी पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. हनोवर में मैक्सिको और ब्राज़ील के बीच मैच में चर्चा में रहे मैक्सिको के खिलाड़ी जैरेड बोरगेटी. पहले हाफ़ में ब्राज़ील के ख़िलाफ़ पेनल्टी हासिल करने के बावजूद मैक्सिको के बोरगेटी उसे गोल में नहीं बदल पाए. लेकिन 59वें मिनट में एक हेडर से गेंद को ब्राज़ील के गोल में डालने के बाद बोरगेटी विलेन से हीरो बन गए. ब्राज़ील ने इस मैच में गोल करने की कई बार कोशिश की लेकिन मैक्सिको के गोलकीपर ओस्वाल्डो सांचेज़ के आगे उनकी एक न चली. फ़्रैंकफ़र्ट में हुए ग्रुप बी के एक अन्य मैच में एशियाई चैम्पियन जापान ने यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ जापान अभी भी सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की दौड़ में बना हुआ है. मैच ख़त्म होने से 14 मिनट पहले पस्त दिख रही जापान की ओर से गोल दाग़ा मसाशी ओगुरो ने. ग्रीस अपना आख़िरी मैच बुधवार को मैक्सिको से खेलेगा लेकिन सेमी फ़ाइनल की दौड़ से वह पहले ही बाहर हो चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||