|
फ़ाइनल में ब्राज़ील और अर्जेंटीना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कन्फ़ेडेरेशंस कप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर ब्राज़ील से होगी. जर्मनी में हो रहे कन्फ़ेडरेशंस कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट आउट में मैक्सिको को 6-5 से हरा दिया. शनिवार को ब्राज़ील ने मेजबान जर्मनी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. अब बुधवार को ब्राज़ील और अर्जेंटीना फ़ाइनल में भिड़ेंगे. हनोवर में अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच हुआ सेमी फ़ाइनल मैच नीरस रहा और 90 मिनट के खेल में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इस दौरान कोशिश को दोनों टीमों की ओर से हुई लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली. इस कारण मैच अतिरिक्त समय में गया. अतिरिक्त समय के 14वें मिनट में मैक्सिको को अर्जेंटीना पर बढ़त मिल गई. मैक्सिको के कोर्लोस साल्सिडो ने हाफ़ लाइन के क़रीब से अकेले दौड़ लगाई. उन्होंने दो खिलाड़ियों को चकमा दिया और फिर उन्होंने ज़बरदस्त शॉट लगाया और घूमती गेंद अर्जेंटीना के गोल में चली गई. लेकिन मैक्सिको की बढ़त ज़्यादा देर तक नहीं रह पाई. छह मिनट बाद ही अर्जेंटीना के लुसियानो फ़िग्वेरोवा ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. पेनल्टी शूट आउट में 5-5 से बराबरी के बाद मैक्सिको के रिकॉर्डो ओसोरियो अर्जेंटीना के गोलकीपर जर्मन लुक्स को चकमा नहीं दे पाए और फिर कैम्बियासो ने स्कोर कर अर्जेंटीना को 6-5 से जीत दिला दी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||