|
जर्मनी को हराकर ब्राज़ील फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान जर्मनी को 3-2 से हराकर ब्राज़ील की टीम कन्फ़ेडरेशंस कप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल में पहुँच गई है. इस मैच के स्टार रहे ब्राज़ील के एड्रियानो. इटली के इंटर मिलान से खेलने वाले एड्रियानो ने दो गोल मारे और अपनी टीम के लिए एक पेनल्टी भी हासिल किया. पेनल्टी पर गोल दाग़ा बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले रोनाल्डिनियो ने. पहले हाफ़ में ब्राज़ील ने दो गोल मारे लेकिन दोनों बार जर्मनी ने तुरंत इसे उतार दिया. पहला गोल 21वें मिनट में हुआ जब एड्रियानो की घूमती फ़्री किक जर्मन खिलाड़ियों से टकराती हुई सीधे गोल में चली गई. लेकिन दो मिनट बाद ही जर्मनी ने ये गोल उतार दिया. जर्मनी की ओर से कॉर्नर पर ये गोल किया लुकास पोदोल्स्की ने. पहला हाफ़ ख़त्म होने के दो मिनट पहले एक बार फिर एड्रियानो गेंद लेकर गोल की तरफ़ बढ़े. लेकिन गिरा दिए गए. रेफ़री ने पेनल्टी दिया और बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले रोनाल्डिनियो ने कोई ग़लती नहीं की. लेकिन कुछ देर बाद जर्मनी को भी पेनल्टी मिला और कप्तान माइकल बलाक ने गोल में बदलकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. दूसरे हाफ़ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ गोल करने की कई कोशिशें की लेकिन 76वें मिनट में मौक़ा मिला एड्रियानो को और उन्होंने गोल करके ब्राज़ील को 3-2 से जीत दिला दी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||