BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 दिसंबर, 2004 को 20:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोनाल्डिनियो बने 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर'
रोनाल्डिनियो
रोनाल्डिनियो ने इस सत्र में शानदार खेल दिखाया
ब्राज़ील के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी और स्पेन के बार्सिलोना से क्लब फ़ुटबॉल खेलने वाले रोनाल्डिनियो को फ़ीफ़ा ने वर्ष 2004 का वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया है.

फ़ुटबॉल की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था फ़ीफ़ा के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में रोनाल्डिनियो के साथ-साथ आर्सनल के थियरी ऑनरी और एसी मिलान के एंद्रिय शेवचेन्को भी शामिल थे.

लेकिन रोनाल्डिनियो इन सभी पर भारी पड़े. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानों और कोच के वोट से मिलने वाले इस पुरस्कार के लिए रोनाल्डिनियो को कुल 620 अंक मिले.

थियरी ऑनरी 552 अंक के दूसरे स्थान पर रहे. जबकि शेवचेन्को को मात्र 253 अंक ही मिल पाए.

इस सत्र में अपने क्लब को स्पैनिश लीग की चोटी पर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोनाल्डिनियो इस पुरस्कार से फूले नहीं समा रहे.

बेहतरीन

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है. यह अनोखी जीत है. क्योंकि मैं कभी भी गोल करने वाला बड़ा खिलाड़ी नहीं रहा हूँ."

News image
रोनाल्डिनियो के साथ दौड़ में थे ऑनरी और शेवचेन्को

रोनाल्डिनियो ने माना कि उनके साथ पुरस्कार की दौड़ में शामिल अन्य दो खिलाड़ी भी बेहतरीन हैं. उन्होंने कहा कि इस मायने में उनकी जीत और महत्वपूर्ण है.

रोनाल्डिनियो ने अपने क्लब बार्सिलोना के साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके बिना यह पुरस्कार हासिल कर पाना मुश्किल था.

पिछले साल यह पुरस्कार जीतने वाले रियाल मैड्रिड के ज़िनेदिन ज़िदान इस बार चौथे नंबर पर आ गए. जबकि युवेन्टस के खेलने वाले चेक गणराज्य के पावेल नेदवेद पाँचवें स्थान पर रहे.

पुरस्कार जीतने के बाद रोनाल्डिनियो ने उन अटकलों को ख़ारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि उनके इंग्लैंड के क्लब चेल्सी जाने की बात कही जा रही है.

महिलाओं के वर्ग में बाज़ी मारी जर्मनी की बिरगित प्रिंज़. उन्होंने अमरीका की मिया हैम और ब्राज़ील की मार्ता को पीछे छोड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>