BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 जुलाई, 2006 को 11:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में होगा 2011 विश्वकप फ़ाइनल
क्रिकेट विश्व कप
विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मैचों का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया है कि फ़ाइनल मैच एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे अभी बनाया जाना है.

निरंजन शाह ने कहा,"क्रिकेट बोर्ड स्वयं एक स्टेडियम बनवाएगा जिसके लिए अभी ज़मीन ख़रीदी जानी है".

 दिल्ली में बनाया जानेवाला स्टेडियम एक विश्वस्तरीय स्टेडियम होगा
ललित मोदी, उपाध्यक्ष, बीसीसीआई

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने बताया है कि नए स्टेडियम के लिए काम इसी साल शुरू हो जाएगा.

ललित मोदी ने कहा,"दिल्ली में बनाया जानेवाला स्टेडियम एक विश्वस्तरीय स्टेडियम होगा".

दिल्ली में फ़िलहाल फ़िरोज़शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम है जहाँ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं.

ये स्टेडियम दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है.

विश्व कप

वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन दक्षिण एशिया के क्रिकेट खेलनेवाले देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होना है.

विश्व कप के दोनों सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे.

प्रतियोगिता का पहला मैच बांग्लादेश में खेला जाएगा.

भारत में कुल 22, पाकिस्तान में 16, श्रीलंका में नौ और बांग्लादेश में छह मैच खेले जाएँगे.

इससे पहले 1987 में भारत और पाकिस्तान ने एक साथ क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया था.

उस समय फ़ाइनल मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला गया था.

विश्व कपविश्व कप की मेज़बानी
2011 का क्रिकेट विश्व कप भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होगा.
मनिंदर'तैयारी संतोषजनक नहीं'
पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय तैयारी से नाखुश हैं
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>