|
दिल्ली में होगा 2011 विश्वकप फ़ाइनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया है कि फ़ाइनल मैच एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे अभी बनाया जाना है. निरंजन शाह ने कहा,"क्रिकेट बोर्ड स्वयं एक स्टेडियम बनवाएगा जिसके लिए अभी ज़मीन ख़रीदी जानी है". बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने बताया है कि नए स्टेडियम के लिए काम इसी साल शुरू हो जाएगा. ललित मोदी ने कहा,"दिल्ली में बनाया जानेवाला स्टेडियम एक विश्वस्तरीय स्टेडियम होगा". दिल्ली में फ़िलहाल फ़िरोज़शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम है जहाँ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं. ये स्टेडियम दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है. विश्व कप वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन दक्षिण एशिया के क्रिकेट खेलनेवाले देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होना है. विश्व कप के दोनों सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे. प्रतियोगिता का पहला मैच बांग्लादेश में खेला जाएगा. भारत में कुल 22, पाकिस्तान में 16, श्रीलंका में नौ और बांग्लादेश में छह मैच खेले जाएँगे. इससे पहले 1987 में भारत और पाकिस्तान ने एक साथ क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया था. उस समय फ़ाइनल मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल जल्द ही सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटूँगा: पठान17 जुलाई, 2006 | खेल अंपायरिंग सुधारने की हाईटेक योजना16 जुलाई, 2006 | खेल 'तेज़ गेंदबाज़ों की एक और खेप तैयार'15 जुलाई, 2006 | खेल 2011 का फाइनल भारत में होगा08 जुलाई, 2006 | खेल विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश से06 मई, 2006 | खेल एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी 30 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||