|
जल्द ही सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटूँगा: पठान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वे अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौट आएँगे. वेस्टइंडीज़ में इरफ़ान पठान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और चार टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक में ही उन्हें खेलने का मौक़ा मिला था. भारत ने चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीती थी. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में मौक़ा मिलने पर पठान ने सिर्फ़ दो विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, "कभी-कभी आपके हिसाब से चीज़ें नहीं चलती और ये सबके साथ होता है. मेरा मानना है कि यह सभी क्रिकेटरों के साथ कभी न कभी होता है." कोशिश पठान ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज़ में काफ़ी कोशिश की लेकिन विकेट काफ़ी धीमे थे. पिछले कुछ समय से एक दिवसीय मैचों में भी पठान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पिछले चार एक दिवसीय मैचों के दौरान उनके खाते में सिर्फ़ छह विकेट आए थे. ख़राब प्रदर्शन के कारण उनकी बल्लेबाज़ी क्रम में भी लगातार बदलाव होते रहे. पठान ने कहा, "टीम मुझसे जो भी चाहती है, वो करके मैं ख़ुश रहता हूँ. लेकिन प्राथमिक रूप से मैं हूँ तो गेंदबाज़ ही. गेंदबाज़ के रूप में मैं अपनी सीमाएँ जानता हूँ और मुझे ये भी पता है कि मेरी मज़बूती क्या है." अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है. जहाँ भारत को त्रिकोणीय एकदिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. इसके बाद अक्तूबर में भारत में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंपायरिंग सुधारने की हाईटेक योजना16 जुलाई, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक16 जुलाई, 2006 | खेल बुधवार को होगा सचिन का फ़िटनेस टेस्ट14 जुलाई, 2006 | खेल क्रिकेटरों को और चमकाने की तैयारी14 जुलाई, 2006 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल बोर्ड ने डालमिया को 'निलंबित' किया11 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||