BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 जुलाई, 2006 को 11:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेटरों को और चमकाने की तैयारी

सचिन तेंदुलकर
सचिन जैसे क्रिकेटर विज्ञापन से अच्छा-ख़ासा कमाते हैं
भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों की मीडिया और विज्ञापन की दुनिया में लगातार बढ़ती मांग नयी बात नहीं.

लेकिन अब तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी खिलाड़ियों की चमक-दमक बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता. खिलाड़ियों को स्मार्ट बनाने के लिए उसने एक और पहल की है.

अब क्रिकेट बोर्ड डिज़ाइनर सूट बनाने वाली इटली की कनाली कंपनी से बात कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेटरों के लिए सूट बनाएगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इस पर आख़िरी फ़ैसला क्रिकेट बोर्ड की मार्केंटिंग कमेटी करेगी.

संपर्क

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कनाली कंपनी और बोर्ड के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है. निरंजन शाह ने बताया, "कनाली कंपनी से हमारी बातचीत चल रही है. कंपनी खिलाड़ियों के ट्रैवेलिंग किट देने के लिए तैयार है."

 टीम के खिलाड़ी अगर अच्छे कपड़ों में यात्रा करते हैं तो स्मार्ट लगते हैं. अगर कनाली कंपनी भारतीय टीम से जुड़ती है तो काफ़ी अच्छा रहेगा
निरंजन शाह, सचिव, क्रिकेट बोर्ड

निरंजन शाह ने कहा कि कनाली दुनिया की बेहतरीन फ़ैशन सूट बनाने वाली कंपनी है. उन्होंने कहा, "टीम के खिलाड़ी अगर अच्छे कपड़ों में यात्रा करते हैं तो स्मार्ट लगते हैं. अगर कनाली कंपनी भारतीय टीम से जुड़ती है तो काफ़ी अच्छा रहेगा."

निरंजन शाह ने स्पष्ट किया कि नाइकी मैदान पर मैच या फिर ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों के लिए कपड़े तैयार करती है लेकिन कनाली खिलाड़ियों के सूट तैयार करेगी.

क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सौदे से भी राजस्व कमाने की जुगाड़ में है, इस पर निरंजन शाह ने बताया कि इतनी अच्छी कंपनी भारतीय टीम से जुड़ रही है, यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

और फिर इतनी अच्छी इटालियन फ़ैशन डिज़ाइनर कंपनी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ रही तो बोर्ड मौक़ा क्यों चूके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>