|
'तेज़ गेंदबाज़ों की एक और खेप तैयार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले और भी तेज़ गेंदबाज़ सामने आएँगे. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर मुनाफ़ पटेल, श्रीसंत और वीआरवी सिंह जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने बीबीसी को बताया कि सात-आठ और तेज़ गेंदबाज़ खेलने के लिए तैयार हैं. मोरे ने कहा, "हर साल 40-50 वनडे मैच और कई टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हों ताकि हम बदल-बदल कर उनका इस्तेमाल कर सकें." दौरा वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद भारत को अगले महीने श्रीलंका जाना है, जहाँ उसे मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का चयन 20 तारीख़ को होना है और इससे पहले सचिन तेंदुलकर का फ़िटनेस टेस्ट भी होगा. वेस्टइंडीज़ में भारतीय टीम वनडे सिरीज़ में बुरी तरह पराजित हुई थी. वेस्टइंडीज़ ने भारत को पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 4-1 से हराया था. हालाँकि टेस्ट सिरीज़ में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 1-0 से हरा दिया था. किरण मोरे ने कहा, "वेस्टइंडीज़ में वनडे सिरीज़ के दौरान जो ग़लतियाँ हुईं, उन्हें हम सुधारने की कोशिश करेंगे. लेकिन अगले विश्व कप को लेकर हमारी योजना जारी रहेगी. हमें घबराने की आवश्यकता नहीं." मोरे ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में एक या दो बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रयोग करने से विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुधवार को होगा सचिन का फ़िटनेस टेस्ट14 जुलाई, 2006 | खेल क्रिकेटरों को और चमकाने की तैयारी14 जुलाई, 2006 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल बोर्ड ने डालमिया को 'निलंबित' किया11 अप्रैल, 2006 | खेल 'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल21 फ़रवरी, 2006 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण का सौदा तय हुआ17 फ़रवरी, 2006 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||